सांसद जनक ने फिर उठाई सबेया एयरपोर्ट चालू करने की मांग

janak ram mp goaplganjबिहार कथा.गोपालगंज।
सालों से उपेक्षित पड़े जिले के सबेया एयरपोर्ट का मामला उठाते हुए सांसद जनक राम ने इस एयरपोर्ट को चालू करने की दिशा में पहल करने की मांग की है। सांसद जनक राम ने कहा कि सन 1962 में भारत-चीन युद्ध में उपयोग हुआ गोपालगंज का सबेया एयरपोर्ट रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है तथा बहुत लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ है। इस एयरपोर्ट की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है। गोपालगंज व आसपास के जिलों की जनता यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट चाहती है। यहां पर्याप्त जमीन की उपलब्धता है। सांसद ने कहा कि गोपालगंज जिले से कुछ ही दूरी पर नेपाल का बार्डर है। ऐसे में सामरिक व रक्षा के दृष्टिकोण से भी यहां एक एयरपोर्ट तैयार किया जा सकता है। जिससे जिले को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान तो मिलेगी ही इसके साथ ही यहां रोजगार उपलब्ध कराते हुए आर्थिक गतिविधियां बढ़Þाई जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री तथा नगर विमान मंत्री से संबंधित विभाग से विशेषज्ञों की एक टीम यहां भेज कर सबेया एयरपोर्ट के पुन: निर्माण करने की दिशा में पहल करने की मांग की है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com