बिहार की बेटी बनेगी अमेरिकी कंपनी की सीईओ

sinjani-kumar_samasti pur pmy banking ceoपिता करते हैं आज भी खेती, बेटी ने ऊंचा किया नाम
बिहार कथा
समस्तीपुर। बिहार एक छोटे से गाँव की रहने वाली शिंजनी कुमार जल्द ही पेटीएम बैंकिंग सेवा की सीईओ बननेवाली हैं। समस्तीपुर के किसान के परिवार में जन्मी शिंजनी ने पटना वीमेंस कॉलेज से पढ़ाई की थी। इससे पहले वे रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर थीं। इससे अलावा वे यूएसए की कंपनी में भी काम कर चुकी हैं। समस्तीपुर के पुनास गांव में एक किसान परिवार में पैदा हुईं शिंजनी ने लखीसराय के बालिका विद्यापीठ से पढ़ाई के बाद पटना वीमेंस कॉलेज से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया। उनके पिता आज भी खेती करते हैं । पटना में पढने के बाद शिंजनी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए और फिर अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के लिंडन जॉनसन स्कूल से पब्लिक पॉलिसी में एमए किया। पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए शिंजनी ने बालिका विद्यापीठ में नौकरी की थी। अमेरिका से डिग्री हासिल करने के बाद वह मार्च 1992 में रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया में डिप्टी जनरलshinjani kumarमैनेजर बनीं और नवंबर 2007 तक इस पद पर रहीं। दिसंबर, 2007 में अमेरिका की वित्तीय संस्था मेरिल लिंच कंट्री कंपलायंस हेड के तौर पर जुड़ीं और अक्टूबर, 2007 तक यहां रहीं। अक्टूबर, 2010 में प्राइस वाटर हाउस कूपर्स में डायरेक्टर के पद पर काम किया। मौजूदा समय वे प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (पीडब्लूसी) में कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं। शिंजनी कुमार अब पेटीएम पेमेंट बैंक की सीईओ बनने जा रही है। from bhaskar.com






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com