50 करोड़ में स्मार्ट बनेगा गोपालगंज!

bike-rally-gopalganj file photoशहर को स्मार्ट सिटी के लिए बना मास्टर प्लान
कुमार मृत्युंजय.गोपालगंज
चारो ओर गंदगी और अव्यवस्था से बदहाली गोपालगंज की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू की गई है। अब गोपालगंज शहर भी स्मार्ट दिखेगा। इसके लिए नगर पर्षद ने योजना बनाई है। इस पर 50 करोड़ से अधिक खर्च करने की तैयारी है। इस वर्ष शहर अन्य बड़े शहरों की तरह दिखेगा। पंचायत चुनाव से ऐन पहले ऐसी योजनाओ की कवायद केवल चुनावी शिगुफा है या फिर हकीकत यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल योजना को धरातल पर उतारने की पहल शुरू हो गई है। गोपालगंज शहर को स्मार्ट बनाने के लिए न सिर्फ नगर पर्षद ने योजना बना रखा है, बल्कि व्यवसाई भी इसे नया रूप देने की तैयारी मे हैं। नगर पर्षद द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार हर घर में पेयजल, शौचालय, आवासविहीनों को आवास की जहां सुविधा होगी, वहीं गलियां, सड़कें न सिर्फ चिकनी और स्वच्छ होंगी, बल्कि एलइडी लाइट से जगमगाएंगी। जाम से निबटने के लिए बंजारी मोड़ के पश्चिम से थावे रोड तक बाइपास रोड होगा। शहर की सड़कों में डिवाइडर होंगे तथा डिवाइडर के बीच फूल अपनी सुंदरता बिखेरेंगे। शहर की छाड़ी नदी का किनारा पार्क का दर्शन कराएगा। इसके अलावा शहर में तीन पार्क, प्रतिमा स्थलों का सौंदर्र्यीकरण, सब्जी बाजार को नया रूप, गुमिटयों का पक्कीकरण किया जाना है। नगर पर्षद के अलावा निजी स्तर पर व्यवसाई कम-से-कम दस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल बनाने की तैयारी में हैं। सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो गोपालगंज भी किसी राजधानी से कम नहीं दिखेगा।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com