शहाबुद्दीन के शूटर को 2 करोड़ रुपये में टिकट बेच दिया : कुंवर

vikaram kuwan BJP MLA raghunathpurपटना. बिहार बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है. आरा से बीजेपी सांसद आरके सिंह के बाद एक मौजूदा विधायक ने अपनी ही पार्टी पर वैसे ही आरोप लगाए हैं. सीवान के रघुनाथपुर से विधायक विक्रम कुंवर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने शहाबुद्दीन के शूटर को 2 करोड़ रुपये में टिकट बेच दिया. दरअसल, विक्रम को इस बार टिकट नहीं मिला. उनकी जगह मनोज सिंह को टिकट दिया गया है. विक्रम ने कहा कि जिस मनोज को टिकट दिया है वह माफिया है. उसने जमीन हड़पने का काम किया है. आरके सिंह ने भी कुवंर विक्रम के आरोपों को सही बताया है.
कुंवर विक्रम ने कहा कि मनोज सिंह से उनकी जान को खतरा है. क्योंकि वह आदमी उनकी हत्या करवा सकता है. विक्रम ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि नरेंद्र मोदी का नारा लगवाना महंगा पड़ा.
बोले- आरके सिंह के आरोप सही
इससे पहले पूर्व गृह और सांसद सचिव आरके सिंह ने भी कहा था बिहार में पैसे लेकर अपराधियों को टिकट दिए जा रहे हैं. उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई थी. अब विक्रम ने कहा कि वह खुद आरके सिंह के आरोपों का जीता जागता उदाहरण हैं. उनका टिकट काटकर माफिया को दिया गया.
राजनाथ को देनी पड़ी थी सफाई
आरके सिंह के दावे पर विवाद बढ़ता देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह तक को सफाई देनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी में निष्पक्ष तरीके से सोच समझकर टिकट दिया जाता है.
from : aajtak.intoday.in






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com