माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ आरक्षण…

LaluPrasad_BBमोहन भागवत को लालू ने ललकारा, बीजेपी सासंद भी खफा
पटना। बिहार में विधानसभा के वक्त आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर बयान से सियासी घमासान मच गया है। इस बयान को लेकर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने तीखा हमला बोला है। हमले में लालू आरएसएस और बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत हो तो आरक्षण खत्म करके दिखाओ। लालू ने ट्वीट कर कहा, तुम आरक्षण खत्म करने की बात कहते हो, हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ाएंगे। माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ। किसकी कितनी ताकत है पता लग जाएगा।

तुम आरक्षण खत्म करने की कहते हो,हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़Þाएंगे.माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ? किसकी कितनी ताकत है पता लग जाएगा -लालू प्रसाद

आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा के बयान को जहां कांग्रेस का समर्थन मिला है, वहीं जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है। यहां तक कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के भी कुछ नेताओं ने ऐसे किसी कदम का विरोध किया है, उनका तर्क है कि समाज में अभी भी भेदभाव मौजूद है। तथाकथित चाय बेचने वाला, हाल ही में पिछड़ा बना मोदी बताएं कि वो अपने आका मोहन भागवत के कहने से आरक्षण खत्म करेंगे की नहीं?mohan bhagwat rss
भागवत के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजद के लालू प्रसाद ने कहा है कि अगर आरएसएस और बीजेपी में हिम्मत है, तो ए आरक्षण को हटा कर देखें और इसके बाद पिछड़े समुदाय और दलित वर्ग के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहें। लालू ने सोमवार को अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, आरएसस और बीजेपी मिलकर आरक्षण को हटाने का माहौल तैयार करने की कोशिश कर सकती है, लेकिन देश की 80 फीसदी पिछड़ी और दलित जाति उनका कड़ा विरोध करेगी।
इस बीच, भाजपा नेता उदित राज ने भी भागवत के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, जो लोग समीक्षा की बात कर रहे हैं, वे भेदभाव और अन्याय नहीं देख रहे। समाज में काफी भेदभाव मौजूद है। समीक्षा तब होनी चाहिए, जब व्यवस्था में बदलाव हो। लोग दलितों को सम्मान नहीं देते, इसकी समीक्षा कैसे हो सकती है? आरएसएस, भाजपा आरक्षण खत्म करने का कितना भी सुनियोजित माहौल बना ले देश का 80 फीसदी दलित, पिछडा इनका मुंहतोड़ करारा जवाब देगा।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com