अपनी मांगों के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल

लहलादपुर स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगाती आशा कार्यकर्ता

लहलादपुर स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगाती आशा कार्यकर्ता

जलालपुर/लहलादपुर । प्रखंड के आशा कार्यकतार्ओं ने अपनी सेवा नियमित करने तथा वेतन मान देने की मांग करते हुए  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बहार  प्रदर्शन करते हुए जम कर बवाल काटा। प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकतार्ओं में उर्मिला देवी, निर्मला देवी, शीला देवी, रंभा देवी, अनिता देवी सहित दर्जनों  शामिल है। वहीं मनरेगा कर्मियों ने भी अपनी सेवा नियमित करने तथा वेतनमान की मांग को लेकर प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में तालाबंदी की। तालाबंदी करने वालों में नवीन सिंह, राजू गुप्ता सहित अन्य  शामिल थे।
लहलादपुर प्रतिनिधि के अनुसार दर्जनों आशा कार्यकतार्ओं ने पीएचसी लहलादपुर में तालाबंदी कर चिकित्सा प्रभारी डॉ. बाबू लाल प्रसाद एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी एन सिन्हा सहित अन्य कर्मियों को घंटो बंधक बनाए रखा। साथ ही मेरी मांगे पूरी करों, समान कार्य समान वेतन लागू करों, मेरी सेवा स्थाई करों आदि नारे भी लगाए। आशा कार्यकतार्ओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हडताल जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि लगभग एक वर्ष से हमारी मेहनताना और किसी योजना का भुगतान नहीं हो सका है। जिस कारण आशाओं के समक्ष भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रसाद ने बताया कि आशाओं के अन्य योजनाओ की राशि विभाग द्वारा नहीं आया है। जबकि इसका मेहनताने की राशि पीएचसी बनियापुर से लंबित है। आर्थिक अधिकर अभी भी बनियापुर के पास हीं है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com