बारातियों से भरी मिनी बस पलटी, 12 बाराती घायल
समस्तीपुर। बारातियों को ले जा रही एक मिनी बस के एक गड्डे में गिर जाने से उसमें सवार 12 बाराती घायल हो गए। यह घटना जिले के उजियारपुर थाना अन्तर्गत बहिराचौड के पास आज सुबह हुई । उजियारपुर थाना प्रभारी मधुरेन््रद किशोर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर हुए इस हादसे में घायलों में शामिल मुकेश पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है । अन्य घायलों का अजियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य कें्रद और जिला सदर अस्ताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ए बाराती उजियारपुर थाना अंतर्गत रायपुर गांव से कल शाम मिनी बस में सवार होकर विभूतिपुर थाना अंतर्गत बमबईया गांव गए थे और वहां से आज सुबह लौटने के क्रम में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया जिससे यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दस फुट गहरे गड्डे में गिर गई।
Related News

जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More

‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed