लाठीचार्ज के विरोध में 30 को बिहार बंद

bihar police0
पटना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों पर गुरुवार को विधानसभा घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज और पुलिस फायरिंग के विरोध में छात्र संगठन ने 30 मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया है। इसके पहले 27 मार्च को सभी जिलों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा और 29 मार्च को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। ए जानकारी एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीहरि बोरिकर ने पत्रकारों से बात करते हुए दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गिरावट, अराजकता, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, छात्रावास की जर्जर स्थिति, शिक्षकों की कमी आदि के विरोध में एबीवीपी का विधानसभा घेराव कार्यक्रम सफल रहा। छात्रों के एक दल ने विधानसभा पहुंचकर सांकेतिक विरोध जताया है। छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिसिया लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की निंदा करते हुए उन्होंने इस आदेश की जांच करने की मांग भी की। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि पुलिसिया दमन में संगठन के सौ से ज्यादा छात्र बुरी तरह घायल हो गए हैं। छात्रों को वज्र वाहन में बंद करके मारा गया है। एक छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल छात्रों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com