जंगली हाथी के रौंदने से तीन की मौत

elephat
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढी जिला में पडोसी देश नेपाल के वन से भटककर पहुंचे एक जंगली हाथी ने पिछले 24 घंटे के भीतर छह लोगों को रौंद दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एस ने बताया कि हाथी ने पिछले 24 घंटे के दौरान रौंदे जाने के कारण दो लोगों की बाजपट्टी थाना और परिहार थाना क्षेत्र में मौत हो गयी है, जबकि हाथी द्वारा कुचले गए एक व्यक्ति ने भी दम तोड दिया जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि उक्त हाथी पडोसी जिला मधुबनी के सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया है और अरेर थाना इलाका में घूम रहा है।
सीतामढ़ी के अनुमंडल वन अधिकारी शशि शेखर ने बताया कि पटना से पहुंची वनविभाग कर्मियों की एक टीम ने हाथी को काबू में करने के लिए पडोसी देश नेपाल की ओर भेजे जाने या उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। मधुबनी जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से अपील की गयी है कि वे उक्त हाथी से दूर रहें तथा उसे पटाखे के जरिये या सामूहिक रूप से खदेड़ने का प्रयास न करें।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com