गोपालगंज में रिंग बांध का रिसाव अफसरों पर भड़के मंत्री ललन सिंह, खूब लगाई फटकार

lalan singh water minister of biharबिहार कथा न्यूज नेटवर्क
गोपालगंज। सदर प्रखंड के पतहरा स्थित सारण रिंग बांध का निरीक्षण करने जलसंसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहुंचे। उनके साथ विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह और डीएम राहुल कुमार सिंह मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान ललन सिंह ने पाया कि बांध में जगह-जगह रिसाव हो रहा है। इसके लिए उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई। सभी बांधों की सतत निगरानी के लिए ललन सिंह ने आदेश जारी किया। दिन में एक बार और रात को तीन बार तटबंधों की निगरानी के लिए कार्यपालक अभियंता और जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। इस दौरान ग्रामीण मंत्री साहब से मिलकर बांध और अपने गांव में हो रहे कटाव से बचा लेने की गुहार लगाई। ललन सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया किया बांध को बचा लिया जाएगा। ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान में गंडक का डिसचार्ज घटा है। लेकिन फिर से बारिश होगी, इसलिए इस बीच बांध को बचा लिया जाएगा। उन्होंने कहा की वे बांध को देखते हुए वाल्मीकि नगर जायेंगे और बांधों का निरिक्षण करेंगे। जलसंसाधन मंत्री ने कहा गंडक के गाज को काटने से नदी की धरा अपने मूल रूप में चली जाएगी। फिलहाल गंडक के कटाव से जिले के किसी बांध की स्थिति पैनिक नहीं है। आज की तारीख में बांध सुरक्षित है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com