गोपालगंज में रिंग बांध का रिसाव अफसरों पर भड़के मंत्री ललन सिंह, खूब लगाई फटकार
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
गोपालगंज। सदर प्रखंड के पतहरा स्थित सारण रिंग बांध का निरीक्षण करने जलसंसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहुंचे। उनके साथ विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह और डीएम राहुल कुमार सिंह मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान ललन सिंह ने पाया कि बांध में जगह-जगह रिसाव हो रहा है। इसके लिए उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई। सभी बांधों की सतत निगरानी के लिए ललन सिंह ने आदेश जारी किया। दिन में एक बार और रात को तीन बार तटबंधों की निगरानी के लिए कार्यपालक अभियंता और जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। इस दौरान ग्रामीण मंत्री साहब से मिलकर बांध और अपने गांव में हो रहे कटाव से बचा लेने की गुहार लगाई। ललन सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया किया बांध को बचा लिया जाएगा। ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान में गंडक का डिसचार्ज घटा है। लेकिन फिर से बारिश होगी, इसलिए इस बीच बांध को बचा लिया जाएगा। उन्होंने कहा की वे बांध को देखते हुए वाल्मीकि नगर जायेंगे और बांधों का निरिक्षण करेंगे। जलसंसाधन मंत्री ने कहा गंडक के गाज को काटने से नदी की धरा अपने मूल रूप में चली जाएगी। फिलहाल गंडक के कटाव से जिले के किसी बांध की स्थिति पैनिक नहीं है। आज की तारीख में बांध सुरक्षित है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed