सिवान : शहर से अंतरजिला गिरोह की दो महिला चोर गिरफ्तार
-
पिटाई कर पुलिस को सौंपा
सिवान – शहर के फतेपुर बाईपास मोड़ के समीप रविवार को लोगों ने अंतरजिला गिरोह के दो महिला चोरों को रंगे हाथों पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार महादेवा ओपी थानाक्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गाँव निवासी ऑटो चालक सैनुल्लाह अन्सारी निजी ऑटो पर अपनी पत्नी नजमा खातून को बैठकर पुत्री की शादी का सामान खरीदने के लिए शहर आरहे थे इसी दौरान बड़हरिया बस स्टैंड में दो महिलाएं बाबुनिया मोड़ तक जाने के लिए ऑटो पर सवार हो गई।इस बीच दोनों ने रास्ते मे ऑटो चालक की पत्नी नजमा के पर्स से नौ हजार रुपये की चोरी कर ली।ऑटो फतेपुर बाईपास पर जैसे ही पहुँचा नजमा को पैसा चोरी होने का शक हुआ,पर्स खोलने के बाद पैसे गायब देख नजमा खातून के होश उड़ गए और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सुन लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद लोगों ने नजमा के कहने पर उक्त महिलाओं के सामान की तलाशी ली उक्त महिलाओं के पास से पैसा बरामद कर लिया गया।इसके बाद भीड़ ने दोनों महिला चोरों की जमकर धुनाई करने के बाद महादेवा ओपी क्षेत्र के एसआई मो शाहिद ने महिला कांस्टेबलों की सहायता से दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाना लाया।पूछताछ के दौरान दोनों ने पैसा चोरी करने की बात स्वीकार किया।पूछताछ के दौरान दोनों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी साथ ही अंतरजिला महिला चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य होने की बात कबूली।
पकड़ी गई महिला चोर मुजफरपुर जिला के सरैया कोठी थानाक्षेत्र के कोल्हुआ गाँव निवासी क्रमशःलालू माँझी की पत्नी फूल कुमारी व स्वर्गीय राजू मांझी की पुत्री रंगीला कुमारी है। अवर निरीक्षक मो. शाहिद ने बताया कि ऑटो चालक सैनुल्लाह अन्सारी के लिखित शिकायत पर गिरफ्तार महिलाओं से पूछ ताछ चल रही है।
« सिवान की बेटी ने दहेज लोभी को सीखाया सबक (Previous News)
(Next News) सिवान : घेराव करने को ले सेविका सहायिका ने की बैठक »
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed