गोपालगंज : बलथरी चेक पोस्ट के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पिकअप से 35 करोड़ के चरस के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार कर लिया
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पिकअप से 35 करोड़ के चरस के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार कर लिया sp आनंद कुमार ने रविवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी और उन्होंने बताया कि कुचायकोट थाने कि पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था तभी एक पिकअप को रोककर तलाशी ली गई तो उसके तहखाने से भारी मात्रा में चरस बरामद हुआ तभी मौके से तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें नेपाल के रहने वाले विनय कुमार, विकी कुमार, प्रकाश कुमार , को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ करने पर बताया कि नेपाल से बरेली लेकर जा रहे थे
Related News
हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed