मधेपुरा : भागीपुर गांव के महादलित के बहोरवा बस्ती वार्ड नंबर एक में सुविधा का अभाव, लोगों ने जताया विरोध।
मधेपुरा जिला के अंतर्गत उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर प्रखंड के नरथुवा भागीपुर गांव के महादलित टोला बहोरवा बस्ती वार्ड नंबर 1 में बीपीएल परिवार की संख्या 175 के करीब है।जहां वर्ष 2019 में पीसीसी ढलाई एवं गली नाली का निर्माण किया गया था। एक साल बाद ही जगह-जगह टूट चुका है वहीं कुछ जगह नाले में प्लेट भी नहीं है।इन बातों को लेकर ग्रामिण काफी आक्रोशित होकर जन प्रतिनिधि के प्रति विरोध जताया।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि महादलित को देखने वाला कोई नहीं। एक तो कोरोना महामारी को लेकर जहां महामारी फैली है वही हमारे टोले मोहल्ले में इस तरह गंदगी फैली है कि उससे बीमारी फैलने की आशंका बनी है।हम लोग पानी से घिर गए हैं थोड़ा बहुत खेत में फसल था वह भी पानी में डुब गया। वही लॉकडाउन को लेकर मजदूरी का भी काम नहीं मिल रहा है जिससे कि भोजन व्यवस्था में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग के द्वारा जल्द ही कार्रवाई नहीं होती है तो मोहल्ला वासी सामाजिक दूरी बनाकर धरने पर बैठ जाएंगे। वही विरोध प्रदर्शन करते।अबिता देवी ,अमर ऋषिदेव, फोलटुस ऋषिदेव,कबूतरी देवी, मीना देवी, रघु ऋषिदेव, बिनो ऋषिदेव, पप्पू ऋषि देव, राजेंद्र ऋषिदेव, देवेंद्र ऋषि देव ,इंदल ऋषिदेव सहित अन्य मौजूद थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed