अमरेंद्र पांडे के खिलाफ जांच करेंगे उचकागांव थाना के दरोगा जी!

संबंधित न्यूज का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

भाजपा नेता ने धमकी देने के मामले की शिकायत 
गोपालगंज। भाजपा नेता शिवकुमार उपाध्याय को जान से मारने की धमकी देने का मामला बुधवार को भी लोगों के बीच चर्चा की विषय बना रहा। इस बीच भाजपा नेता ने इस घटना को लेकर जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय के खिलाफ उचकागांव थाना में आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी रही। हालांकि विधायक ने भाजपा नेता से किसी भी प्रकार का विवाद होने से इन्कार किया है। इस बीच इस घटना को लेकर वायरल हुआ वीडियो से माहौल गरमा गया है। उचकागांव थाना के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण ने बताया कि भाजपा नेता ने आवेदन दिया है। मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित न्यूज का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

बताया जाता है कि भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य शिवकुमार उपाध्याय सोमवार को अपने वाहन में बैठ कर कहीं जा रहे थे। इसी बीच उचकागांव थाना क्षेत्र के असंदापुर बाजार के समीप उन्होंने रोक कर कथित रूप से विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। थाना में दिए गए आवेदन में भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि सोमवार की दोपहर जब वह अपने घर से कुछ रिश्तेदारों के साथ एक शादी के संबंध में कहीं जा रहे थे तो असंदापुर बाजार के पास विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने अपने साथियों के साथ सड़क पर उन्हें रोककर उनके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की। इस दौरान विधायक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले के पीछे मतेया खास पंचायत में एक सड़क का विवाद बताया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व विधायक द्वारा इस गांव में सड़क भरवाने के लिए मिट्टी गिराई जा रही थी । जहां मिट्टी गिराई जा रही थी वह जमीन भाजपा नेता शिव कुमार उपाध्याय की थी। जिसको लेकर उन्होंने मिट्टी गिराने का कार्य रोक दिया। इसी विवाद को लेकर भाजपा नेता द्वारा विधायक को गाली देने का एक ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो वायरल होने के बाद सोमवार को असंदापुर बाजार में विधायक द्वारा भाजपा नेता को धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ। बाद में इस घटना को लेकर भाजपा नेता ने थाना में विधायक के खिलाफ आवेदन दिया। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश कुछ लोगों द्वारा की जा रही है। लेकिन जनता समझदार है और सही समय पर इसका जवाब देगी।<






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com