जिला एवं सत्र न्यायाधीश का औचक निरीक्षण
बखरी / बेगूसराय – बुधवार को बखरी व्यवहार न्यायालय का औचक निरीक्षण जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवान अब्दुल अजीज खान बेगूसराय ने किया । इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एसीजेएम चन्द्रमणी कुमार व फस्ट क्लास मजिस्ट्रेट रामचंद्र प्रसाद के न्यायालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया।उसके बाद अनुमंडल न्यायालय परिसर स्थित आधार भूत सुविधा का जायजा लिया।सिविल कोर्ट बखरी के लिए अनुमंडल परिसर स्थित प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।अधिवक्ताओं के आग्रह पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ता भवन बखरी मे आकर उनके समस्याओं को सुना।जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बखरी अनुमंडल स्थित व्यवहार न्यायालय के प्रस्तावित भूमि पर भवन निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई को यथाशीघ्र पूरा करने तथा आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने एसीजेएम चन्द्रमणी कुमार को स्वयं संज्ञान लेने एवं नालसी वाद का संधारण करने हेतु एक सप्ताह के अंदर पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया।अब पीडित व्यक्ति को नालसी वाद दायर करने के लिए बेगूसराय जाना नहीं पडेगा।इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश का जमकर स्वागत किया।मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर,महासचिव सुरेन्द्र केशरी,सुवीर कुमार सन्याल,गौरीकांत ठाकुर,मो.सलाहउद्दीन खान,संर्घष समिति के संयोजक मनोहर केशरी,सह संयोजक मधुसुदन महतों,उमेश प्रसाद, प्रमोद कुमार,नवल किशोर राय, मदन कामती, राज कुमार,गौरव कुमार, रामशरण राय, मनोज कुमार ठाकुर, चन्द्रशेखर आजाद,जनार्दन कुमार,सहदेव कुमार, सुरेश सिंह, कपिल देव साहु, मंजूला कुमारी, गायत्री सिंह, राज कुमारी, चंदन चौधरी आदि मौजूद थे ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed