पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबा साहब, गोपालगंज में युवाओं ने निकाली रैली


गोपालगंज। संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर लोगों ने बाबा साहब को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने रैली निकाल कर बाबा साहब के सपने को साकार करने की शपथ भी लिया। बुधवार को बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शहर के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर जिलाधिकारी राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मृत्युजंय कुमार, उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्रा, एसडीओ शैलेश कुमार दास सहित कई पदाधिकारी ने माल्यार्पण किया। इसके पूर्व शहर के अंबेडकर छात्रावास के छात्राओं के रैली निकाल कर बाबा साहब के सपनों को पूरा करने की शपथ लिया। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गोपालगंज में शोभायात्रा और महासभा का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली जेएनयू से मुन्नी भारती रिसर्च स्कॉलर और दीव से डॉक्टर राकेश रंजन आए हुए थे जिन्होंने बाबासाहेब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला मौके पर मौजूद मनोज कुमार रंजन रंजय पासवान डॉ एसके रंजन डॉ आलोक कुमार सुमन डॉ राकेश चौधरी डॉक्टर अशोक कुमार अकेला डॉ अमर कुमार इत्यादि लोगों ने बाबा साहेब के जीवन पर विशेष प्रकाश डाला तथा लोक बताया के बाबासाहेब के विचारों को अपनाने से ही संपूर्ण समाज का कल्याण हो सकता है  यह रैली थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, अंबेडकर चौक, सिनेमा रोड, घोष मोड़, मौनिया चौक से होकर गुजरी। इस कार्यक्रम के बाद जय भीम फाउंडेशन ने अंबेडकर भवन में परिनिर्वाण दिवस के रूप में बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को रथ पर रख कर शोभा यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सक डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बनाई। बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चल कर ही समाज नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। दूसरी तरफ बसपा जिला कार्यालय में बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेश राम, नेयाज अहमद, मैनेजर राम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कार्यालय में भी बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में जिला महासचिव महताब आलम, आंनद बिहारी, विनोद दुबे, राजेंद्र राय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। शहर के हजियापुर मोड़ स्थित जगजीवन राम विचार मंच के सदस्यों ने बाब साहब की पुण्यतिथि मनाकर उन्हें याद किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब की पुण्यतिथि पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।





Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com