हथुआ में एसबीआई के ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सेवा
हथुआ में एसबीआई के ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सेवा
सुनील कुमार मिश्र (हथुआ)
हथुआ में भारतीय स्टेट बैंक के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन बुधवार को हथुआ राज के महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही व बैंक के उप महाप्रबंधक (डीजीएम)प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। एसबीआई का यह नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है,जो गोपेश्वर महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने हथुआ राज द्वारा निर्मित भवन से संचालित होगा। उद्घाटन के बाद उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) वीरेंद्र कुमार व शाखा प्रबंधक रोहित कुमार बाला के साथ नए भवन का मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश बैंक कर्मियों को दिया। उप महाप्रबंधक ने कहा कि नए परिसर में बैंक के संचालित होने से हथुआ वासियों को बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार का लाभ मिलेगा। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। यह नया ब्रांच एक लोक सेवा केंद्र के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने बैंक में संचालित छोटी-बड़ी सभी योजनाओं का लाभ लेते हुए वित्तीय बचत के लिए प्रेरित भी किया। वहीं शाखा प्रबंधक ने बैंक की सभी योजनाओं, सुविधाओं व सभी प्रकार के खाताओं की जानकारी देते हुए बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह उपस्थित ग्राहकों व अतिथियों से किया। उन्होंने कहा कि बैंक की सभी योजनाएं कृषि ऋण, हाउसिंग ऋण, शिक्षा ऋण के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर बैंककर्मी चंदन कुमार,अरुणेश पांडेय,शांतिभूषण, ऋषितोष भटाचार्य,रविन्द्र यादव व पवन कुमार ने ग्राहकों व अतिथियों का स्वागत किया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed