जहाँ से सांसद हैं गिरिराज सिंह वह एक बर्बाद सड़क की ऐसी कहानी
बिहार कथा, खगड़िया : बखरी-अलौली मुख्य पथ की जर्जरता को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने बवाल काटा। सड़क की दुर्दशा से आजिज अलौली प्रखंड के बहादुरपुर गांव के लोगों ने बखरी-अलौली की सीमा पर स्थित गांधी चौक को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया।
जिससे सड़क पर घंटों आवागमन बाधित रहा। बाद में बखरी एवं बहादुरपुर ओपी पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया। जाम कर रहे बहादुरपुर पंचायत के समिति सदस्य विजय कुमार केशरी, राजा केशरी, वार्ड नम्बर-18 वार्ड सदस्य रणवीर कुमार, रामउदय यादव, रंजीत पंडित, नवीन कुमार, प्रिय राय, श्रीराम केशरी, गौतम कुमार, विजेंद्र कुमार, छात्र राजद के वकील कुमार आदि ने बताया कि बेगूसराय की सीमा में पड़ने वाली उक्त सड़क शकरपुरा चौक से अलौली सीमा तक कई वर्षों से जर्जर हालत में है।
बरसात के दिनों में वाहन तो वाहन पैदल चलना भी दूभर हो जाता है, जिससे यहां रोज दुर्घटना होती हैं है साथ हीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क की इस दुर्दशा को लेकर वर्ष 2017 में लोगों ने सड़क जाम करते हुए भारी बवाल काटा था।
तब बेगूसराय जिला एवं बखरी अनुमंडल प्रशासन ने तीन महीने के अंदर सड़क के पुनर्निर्माण की बात कही थी। यह सड़क अलौली सहित फरकिया क्षेत्र की जीवन रेखा के साथ खगरिया जिला मुख्यालय का प्रवेश द्वार है। फरकिया के किसानों के सभी उत्पाद इसी सड़क के माध्यम से बखरी बाजार तथा रैक प्वाइंट तक आते जाते हैं।
बखरी बाजार तथा देश प्रदेश के दूसरे हिस्से से व्यापारिक वस्तुएं भी इसी मार्ग से अलौली, मुजौना, जोगिया, हरिपुर आदि बाजार तक पहुंचती है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed