सीवान : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेई जी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की दूसरी पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मा० संजय पांडे जी के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया, इस अवसर पर दरौंदा के माननीय विधायक श्री कणॆजीत सिंह व्यास सिंह ने कहां अटल जी का योगदान हम सब नहीं भुला सकते हैं। पूर्व विधान पार्षद एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा अटल जी हम सबके लिए प्रातः स्मरणीय है। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता मंच के प्रदेश संयोजक प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि अटल जी के कार्यों की व्याख्या की जाए तो हमें कई दिन लग जाएंगे। अध्यक्ष श्री संजय पांडे अटल जी के राष्ट्रीय राजमार्ग योजना का बखान करते हुए कहा कि आज देश राष्ट्रीय राजमार्ग को देखकर यह समझा जा सकता है अटल जी कितने दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे। जिला के प्रवक्ता देवेंद्र गुप्ता ने कहा स्वर्गीय अटल जी पार्टी के स्थापना कार्यक्रम में ही काव्य पाठ के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा था अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा। जब गठबंधन की सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में भी संबोधित करते हुए कहा था कि जब हम बहुमत में होंगे तब धारा 370 एवं राम मंदिर के समस्या को भी सुलझाने का पहल करेंगे। श्रद्धेय अटल जी द्वारा गठित भाजपा संगठन के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी ने उक्त दोनों समस्याओं को सुलझाया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप जी जिला महामंत्री हरेंद्र सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, शर्मा नंदराम, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार बंटी, अविनाश यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रोफ़ेसर कुमार सत्यम सिंह, आईटी सेल के संयोजक सौरव शेखर, मीडिया प्रभारी कुंदन सिंह सैनिक प्रकोष्ठ के आईटी संयोजक रामबाबू गुप्ता, सरल यादव, विद्या भूषण तिवारी अरुण कुमार तिवारी श्याम बाबू इत्यादि कार्यकर्ता ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com