सिवान : नाराज ग्रामीणों ने सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग को किया जाम,घंटो बाधित रही मार्ग

जीरादेई : वर्षा के पानी का जल जमाव को लेकर ठेपहाँ पंचायत के लोगों ने सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का प्रदर्शन करके यह बताया कि पिछले तीन बर्षों से वर्षा का पानी जम जाने के कारण लगभग चालीस से पचास घर डूबने के कगार पर है तथा तीन बर्षों से लगभग बिस एकड़ जमीन पर किसी प्रकार की खेती नही हो पा रही है। जिसको लेकर ग्रमीणों ने स्थानीय मुखिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारा बाजी किया । ग्रामीणों के अनुसार अगर पंचायत में बने पुल कि मरमत और साफ-सफाई कार्य और रख-रखाव पर हमेसा ध्यान रहे तो उनकी समस्या का समाधान हो सकता हैं लेकिन ग्रमीणों के अनुसार इस जल जमाव का कारण स्थानीय मुखीया और प्रशासन का बेरुखी बताया जा रहा हैं तो वही आगे ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को यह समस्या हमेसा रूबरू करा रहे थे लोग लेकिन कोई सुनने तो दूर कोई बात तक सुनने को तैयार नही है। इसलिए हमलोग इस निति से उग्र होकर यह प्रदर्शन करना पड़ा । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और प्रमुख प्रतिनिधि सह बीजेपी नेता विनोद तिवारी को मिली तब जीरादेई अंचलाधिकारी और स्थानीय भाजपा नेता विनोद तिवारी ने सभी ग्रामीणों के समस्या को बीच सड़क पर ही सुना। बाद में अंचल अधिकारी अनुज कुमार और बीजेपी नेता विनोद तिवारी के आश्वाशन पर स्थानीय लोगो ने मुख्य सड़क पर लगे जाम को हटाया और कहा कि अगर हमलोगो कि समस्या का अगर समाधान नही होगा तो इससे उग्र प्रदर्शन होगा । भाजपा नेता विनोद तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों का गुस्सा बिलकुल जायज है जल-जमाव की समस्या भीषण समस्या है जिससे आस-पास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आज से ही इस समस्या का समाधान कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बिगत पिछले बर्ष भी इस समस्या का निराकरण मेरे ही नेतृत्व में किया गया था।इस वर्ष भी फिर मैं इस जल जमाव की समस्या को दूर कर लोगो को निजात दिलाने का प्रयास करूंगा।
*क्या कहतें है अंचलाधिकारी*
जीरादेई अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष ही मशीन द्वारा पुलिया की सफाई की गई थी लेकिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिया में कचड़ा फेकना और अतिक्रमण के फलस्वरूप बरसात का पानी जमाव की स्तिथि में आ जाता है। समस्या की गंभीरता को देखता हुए इसके निदान के कार्य आज से ही शुरू कर दिए गए है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। तथा आगे से इसकि सफाई निरंतर होती रहेगी।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed