गोपालगंज : हाजत से फरार युवक तीसरे दिन हुआ गिरफ्तार

गोपालगंज:— जिले के विजयीपुर थाना के हाजत से शौच का बहाना बनाकर फरार हुए राकेश को पुलिस ने थाना क्षेत्र के धुंसवा बाजार से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित गमछा से मुंह बांध कर उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती धुंसवा बाजार में घूम रहा था। राकेश  को पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ हिरासत में लिया था। इसी बीच शनिवार की रात यह पुलिस को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया था। फरार होने के बाद फिर से गिरफ्तार कर लिए गए इस युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सोमवार को इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि शनिवार को थानाध्यक्ष खालिद अख्तर को सूचना मिली थी कि बसहां गांव निवासी राकेश राम के घर में चोरी की बाइक रखी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने बसहां गांव निवासी राकेश राम के घर छापेमारी किया। घर की तलाशी लेने पर वहां दो बाइक मिली। पुलिस ने बाइक का कागजात मांगा तो राकेश राम उसे दिखाने में आनाकानी करने लगा। जिस पर पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त करते हुए राकेश राम को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि हिरासत में लेने के बाद थानाध्यक्ष इसे थाना के हाजत में बंद कर गश्ती पर निकल गए। इस बीच रात में शौच जाने का बहाना कर राकेश राम पुलिस को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया। युवक के हाजत से फरार होने के बाद पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू किया। इसी बीच रविवार की रात पुलिस ने उत्तर प्रदेश की समीप पर स्थित धुंसवा बाजार में गमछा से मुंह बांधकर घूम रहे राकेश राम को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय थाने की पुलिस सोमवार को राकेश कुमार को न्यायिक हिरासत भेज दिया ।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com