प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की बड़ी राशि का गमन ग्रामीणो का हंगामा , विद्यालय मे ताला लगा


भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ के प्रांगण मे बुधवार को विद्यालय विकास की विभिन्न योजनाओ की राशि प्रधानाध्यापक रविन्द्र नाथ ठाकुर के बैक से अवैध रूप से निकासी कर हजम कर जाने के विरोध मे ग्रामीणो ने विद्यालय के सभी कमरे मे ताला लगाकर जम कर बवाल किया । सूचना पाकर प्रखंड एम डी एम पदाधिकारी राजेश कुमार बी आर पी रमाशंकर राय सहित अन्य शिक्षाकर्मी विद्यालय पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया गया । बी आर पी रमाशंकर राय जब यह कहा कि सचिव का कार्यकाल पुरा हो गया है , इसलिए इसे बदला जाय ग्रामीण महिलाओ ने राय के बात से असंतुष्ट होकर एक मत से कहा कि सचिव नही प्रधानाध्यापक को बदला जाय । शिक्षा समिति के अध्यक्ष जगतारनी देवी ने कहा कि विद्यालय विकास निधि का 2016 _17 का छात्रवृति तथा पोषाक राशि का अवैध निकासी हुई छात्रो को नही मिला । प्रधानाध्यापक रविन्द्र नाथ ठाकुर ने स्वीकार करते हुए उक्त राशि का भुगतान छात्रो के खाते पर 15 मार्च तक करने का वादा किया । विद्यालय के सचिव रितु देवी ने कहा कि प्रधानाध्यापक रविन्द्र नाथ ठाकुर द्वारा चेक पर मेरा फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से विद्यालय की राशि निकाल ली गई है । नौ कमरे की राशि की निकासी की गई लेकिन उक्त राशि से मात्र छह कमरे का ही निर्माण किया गया । वर्ष 2010 _11 मे शौचालय निर्माण की राशि निकाली गई , लेकिन नही बना । वर्ष 2012 _ 13 टी एल ई की राशि की निकासी हुई ,लेकिन डेस्क , बैंच तिरपाल उपलब्ध नही है ।वित्तीय वर्ष 2016 _ 17 छात्रवृत्ति तथा पोषाक की राशि का गमन हुआ । अधुरा किचन शेड सहित अन्य घोटाला उक्त प्रधानाध्यापक द्वारा कर ली गई है जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी बेगूसराय , आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय , जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय , कार्यक्रम पदाधिकारी बेगूसराय , अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा , प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर को डाक द्वारा भेज दी गई हैं । जिसपर अध्यक्ष सहित सभी सदस्य का हस्ताक्षर है ।
ग्रामीणो को समझकर विद्यालय का ताला खुलवाया गया । सचिव रितु देवी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी आरोप लगाए गए ।मौके पर उपप्रमुख अजय सिंह , स्थानीय सरपंच देवाली पासवान , मुखिया देवानंद पासवान , राकांपा नेता अरुण कुमार सिंह , साक्षरता कर्मी चितरंजन पासवान , प्रखंड कलानी स्थित विद्यालय के शिक्षक सिकन्दर चौधरी , म विद्यालय लखनपुर के प्रधानाध्यापक मनोज राय सहित विद्यालय के शिक्षक तथा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com