उच्च विद्यालय विहीन पंचायत मे मध्य विद्यालय का होगा उत्क्रमण
भगवानपुर (बेगूसराय) जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा बेगूसराय के आदेश पत्रांक 207 के आलोक मे अनुसार प्रखंड क्षेत्र स्थित वैसे पंचायत जहां उच्च विद्यालय नही है , और वहाँ के बच्चे दूसरे पंचायत स्थित उच्च विद्यालय मे पढने जाते है ,जिससे छात्रों को परेशानी होती है । उक्त पंचायत मे स्थित मध्य विद्यालय जिसके पास आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध है उसका उच्च विद्यालय मे उत्क्रमण किया जायगा । उत्क्रमण हेतू प्रखंड से जिला को सूची भेजी जायगी । भगवानपुर प्रखंड मे जोकिया , संजात , महेशपुर , मेंहदौली , चंदौर , काजीरसलपुर , भीठसारी पंचायत उच्च विद्यालय विहीन है उपर्युक्त पंचायत के बच्चे को हाईस्कूल की शिक्षा प्राप्त करने मे कठिनाई होती है और दूसरे पंचायत के उच्च विद्यालय का मोहताज होना पडता है ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed