बेगूसराय : हवालात से पुलिस को चकमा देकर शराबी फरार
तेघडा ( बेगूसराय ) बताते चले कि बेगूसराय मे पुलिस से ऊपर सोचने लगे अपराधी ये मामला है तेघड़ा थाना का जहां तियाय ओपीध्यक्ष ने शुक्रवार के देर रात्री एक शराबी को गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच करनें के बाद तियाय ओपी में जगह नहीं होने के कारण और पब्लिक मूवमेंट होने के कारण तेघड़ा थाना मे आरोपी को रखा गया। जिसपर कांड संख्या 29/18 के रूप मे दर्ज किया गया । मगर बतातें चलें कि किसी कारण वश वो दिन के करीब 10.30 से 11 बजे की बीच तेघड़ा थाना से आरोपी फरार हो गया । पुलिस हाथ मलते रह गई । बताते चलें कि ये वही थानाध्यक्ष हैं जिनके रहते बहुत से घटना पहले भी घट चुकी है। जिसमें प्रमुख कांड कुछ दिन पहले भी घटी जब गणतंत्र दिवस पर पूरा देश मे खुशियां मनाई जा रही थी वहां इस थाना से कुछ ही दूरी पर अपराधियों के द्वारा दिन दहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें एक की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जिन्दगी मौत के बीच झूल रहा है। जिसपर लोगों मे ये चर्चा था कि हत्या होने से पहले किसी शिक्षक के द्वारा थानें को सूचना दी गई मगर थानाध्यक्ष के द्वारा जवाबदेही नहीं लेने के कारण घटना घटी । सूत्र बताते हैं कि आरोपी थाना के मिली भगत से भागने मे कामयाब रहा । क्योंकि थानाध्यक्ष के द्वारा रिश्र्वत खोरी की चर्चा जोरों पर है कि जहां से आज तक कोई अपराधी भागने मे कामयाब नहीं हुआ तब आज कैसे भाग गया। सूत्र ये भी बताते हैं कि ये कोई पहली घटना नहीं है कुछ दिन पहले ही दुलारपुर से उजला कलर का क्यूड मारूति जिसमें कोई नंबर अंकित नहीं था उस गाड़ी से आपत्ति जनक स्थिति मे एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया और थाना लाया गया जिसे मोटी रकम लेने के बाद थानाध्यक्ष ने थानें से छोड़ दिया था । ऐसा काम इनके काम मे दर्जनों बार देखा गया । मगर सूत्र बताते हैं कि अपनी मजबूत पकड़ के कारण हमेशा कोई ना कोई कारण बना के थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बने रहना ही इनकी फितरत है । सूत्र यहां तक कहते हैं कि ये दूसरी थाना का मामला था तब जग जाहिर हुआ नहीं तो ऐसा काम के माहिर मानें जातें हैं। जो भी हो इस जिला का भगवान ही मालिक है कहीं वर्दीधारी ठुमके लगाने से नहीं चूकते हैं तो कहीं मालखाने मे ही चोरी हो जाती है तो कहीं पुलिस के देखरेख मे अपराधी थानें से फरार हो जाता है । लोगों मे ये भी चर्चा और सट्टेबाजों के बीच शर्त लगने लगा कि इतना बड़ा पुलिस के नाम पर दाग लगाने वाले फिर बचने मे कामयाब होंगे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed