नाव डुबने से चार बच्चे की मौत
बखरी थाना क्षेञ के बगरस ध्यानचक्की गांव निवासी गौरी साह के लड़के की शादी में लौछे गांव से स्वजातीय भोज खाकर वापस जाने के क्रम में ध्यानचक्की गांव के बगल में बुढ़ी गंडक (बगरस सुइलेश गेट के पास ) नदी में टूटे नाव से पार करने के दौरान नाव डूब गई।जिसमे 11 बच्चे सहित एक बुजूर्ग व्यक्ति डूब गया।प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि उक्त नाव क्षतिग्रस्त होने के कारण नाव में पानी भर गया और अत्यधिक दबाब बढ़ने से नाव पलट गया।स्थानीय लोगो के द्वारा हल्ला करने पर पास के गोताखोरो ने सभी को बारी बारी से बाहर निकाला जिसमें डुबकर मरने वाले बच्चो में सौदागर साह का पांचबर्षीय पुञ आयुष कुमार व आठबर्षीय पुञी रूको कुमारी,बीरबल साह का नौ बर्षीय पुञी ज्ञ्रीषी कुमारी ,लक्ष्मी साह का आठ बर्षीय पुञी राधा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।वही नंन्दकिशोर साह की पुञी स्वाती कुमारी व पुञ गोलू कुमार,बन्टी कुमार, सौदागर साह की पुञी अंशु कुमारी व अनुष कुमार को बाहर निकालकर स्थानीय पीएचसी बखरी ईलाज के लिए भेजा गया।मरनेवालों में दो लड़की एवं दो लड़का है।गौरतलब है कि सभी बच्चे की आयु तीन वर्ष से 12 वर्ष के बीच है।घटना की सूचना पाकर अनुमण्डल पदाधिकारी सुधीर कुमार,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार राजन,अंचल अधिकारी विक्रम भास्कर झा,थाना अध्यक्ष शरत कुमार,नावकोठी थाना अध्यक्ष शशि कुमार,परिहारा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।इस घटना को सुनकर आस पास के ग्रामीणो की भीड़ ईक्ट्ठा हो गयी ।मौके पर पहूचे पंचायत के मुखिया अहिल्या देवी,भाकपा नेता सूर्यकांत पासवान,संजय राय,संजय महतो,साक्षर भारत के प्रखण्ड समन्वयक जितेन्द्र जीतू,जदयू नेता सुनील महतो,राजद नेता दिलीप यादव,आदि लोगों ने पीडित परिवारो को ढाढस बंधाया। और घटना स्थल पर पंहूचे सीओ विक्रम भास्कर झा द्वारा मृत बच्चों के आश्रितों को प्राकृतिक आपदा के तहत चार-चार लाख मुआवजा राशी प्रदान की गई।मालूम हो कि बिहार में इन दिनों बिहार में राजधानी पटना समेत कई जिलों मे इस तरह की घटना हुई है । इस मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी डाली गई थी।जिसमें पटना हाईकोर्ट नें नाव हादसे की रोकथाम को लेकर सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed