हथुआ जंक्शन पर पब्लिक करती रही इंतजार, नहीं आए रेलवे के जीएम
बिहार कथा, हथुआ, गोपालगंज. मंगलवार को मीरगंज रेलवे स्टेशन (हथुआ) पर मीरगंज नगर के तमाम नौवजवान युवकों एवं बड़े बुजुर्गो के उपस्थिति में रेलवे स्टेशन पर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) के सैलुन के आने इंतजार कर रहे थे, लेकिन जीएम जिस सैलून से आ रहे थे, वह हथुआ जंक्शन पर रुका ही नहीं. मीरगंज नगर पंचायत के उपाध्यक्ष धनंजय यादव ने बताया कि पब्लिक अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर उनके आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन महाप्रबंधक ने यहां रुकने तक की जहमत नहीं उठाई. इसके बाद जयोति भूषण एव राजेश के साथ थावे जंक्शन जाकर महाप्रबंधन को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया गया. धनंजय यादव ने बताया कि महाप्रबंधक से मांग की है कि हथुआ जंक्शन पर यहां से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का बठराव हो तथा स्टेशन के बाहर दुर्गा मंदिर का निर्माण हो.श्री यादव ने बताया कि यदि उनकी मांगों पर रेलवे ने गौर नहीं किया तो अप्रैल से मीरगंज स्टेशन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर कुमार बुक डिपो व कुमार ट्रेवल्स के संचालतक बिनोद कुमार गुप्ता, ब्रह्मा, रमन, प्रफुल्ल, पवन, विवेक केसरी, मिथलेश तिवारी, कन्हैया कुमार, विकास श्रीवास्तव, रविंद्र केसरी, महेंद्र सोनी, मंटू समेत कई लोग उपस्थित थे.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed