सीवान : मैरवा की बेटी निशा का चयन भारतीय अंडर 15 फुटबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर में

मैरवा ( सीवान ) आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा सैफ अंडर 15 फुटबाल चैम्पियनशिप 2017 के लिए पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में स्थित साल्ट लेक सिटी के भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय अंडर 15 फुटबाल टीम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें देश भर से 44 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें मैरवा प्रखंड स्थित सुमेर पुर निवासी रामजीत यादव की सबसे छोटी बेटी निशा कुमारी भी शामिल हैं। यह चयन सह प्रशिक्षण शिविर 9 नवम्बर 2017 से 15 दिसम्बर 2017 तक आयोजित है। निशा वर्तमान में हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा की खिलाड़ी हैं तथा खेल प्रशिक्षक संजय पाठक से प्रशिक्षण प्राप्त करती है। संजय पाठक ने बताया कि निशा इसके पूर्व भी दो बार भारतीय अंडर 14 फुटबाल टीम में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है। वर्ष 2015 में नेपाल के काठमांडू में भारत के लिए खेली जबकि वर्ष 2016 में ताजिकिस्तान में खेली। निशा के कोच संजय पाठक ने बताया कि इस बार भी तैयारी अच्छी है निशा का चयन बतौर डिफेंडर हुआ है जबकि बिहार से ही मुजफ्फरपुर जिले के ज्योति कुमारी का चयन बतौर मिडफील्डर हुआ है। निशा के चयन पर बिहार राज्य फुटबाल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, बिहार राज्य महिला फुटबाल के कोच असगर हुसैन,सिवान जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, सचिव जावेद असरफ, मु साहीद, सुभाष प्रसाद रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के अध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, मुनीब, अंसारी, रमेश कुमार सिंह, फुलेना यादव, अमीतेश कुमार सहित जिले के तमाम खेल प्रेमियों ने निशा को शुभकामनाएं एवं आशिर्वाद दिया है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com