सीवान : बिजली के लिए निकाला विशाल जुलुस व प्रदर्शन

बड़हरिया( सीवान)—–राज्य सरकार बिजली ब्यवस्था में सुधार के लिए भले ही कोई प्रयास करे लेकिन यह सफल होते नही दिख रहा है। लोगो का गुस्सा लगातार फूटते जा रहा है।बिजली की लचर ब्यवस्था को लेकर और बड़हरिया विजली सब स्टेशन को सिवान फीडर से जोड़ने को लेकर आज प्रखंड के तमाम पंचायतों के ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता जकारिया खान पूर्व उप प्रमुख फहीम आलम ‘जीप पति मो एहतेशमूल हक सिदिक़्क़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र चौधरी का पुतला दहन थाना चौक पर किया गया । वही प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रखंड के तमाम आक्रोशित ग्रामीणों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद के नारे के साथ जामो चौक कचहरी चौक होते हुए थाना चौक पर जुलुश पहुच कर अपना आक्रोश ब्यक्त किया, और पुतला दहन किया गया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जकारिया खान और पूर्व उप प्रमुख फहीम आलम ने कहा कि अनेको बार बिजली के समस्या को लेकर सड़क जाम करने के बाद अधिकारी पहुचकर अनेको बार आश्वाशन दे चुके है, बिजली की सुधार कि बतवस्था में सुधार की जायेगी,लेकिन आश्वाशन के बाद भी स्थिति जैसी तैसी बनी हुई है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन की । जबतक जनता की मांग पूरी नही हो जाती तबतक हर सप्ताह आंदोलन किया जाएगा जीप पति मो एहतेशमूल हक सिद्दीकी ने कहा कि बड़हरिया बिजली सब स्टेशन को सिवान से जोड़ने की मांग की ।ताकि गरीब जनता को बिजली मिल सके । इस अवसर पर माधोपुर पंचायत के उप मुखिया सेराज अहमद उर्फ सोनू ,मो इकरामुल हक, डब्लू खान ,शाहिद राजा , वकार खान ,सरवर इमाम खान ,संजय गिरी, चुली खान ,फैशल सिदिक़्क़ी, औरंजेब खान, लक्की बाबू ,जीशान अहमद, रमाशंकर ,अर्सलान अहमद सिदिक़्क़ी, मिर्जा डॉ सरफराज अहमद ,गोरी खान, टुन्ना अंसारी ,मो सद्दाम, अखरू जमा ,मो शेरा सहित हाजरो की संख्या में आक्रोशित जनता उपस्थित थे, वही आक्रोशित जनता ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से सिवान फीडर से बड़हरिया विजली सब स्टेसन को नही जोड़ा जाएगा तबतक आंदोलन कनरे पर बाध्य होगे ।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com