गोपालगंज के डीएम साहब कहां है? पीएम आवास में खुलेआम चल रही है 10-10 हजार की घूसखोरी!

बिहार कथा संवाददाता
गोपालगंज : प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी कोई नई बात नहीं है. करीब-करीब हर पंचायत से यह खबर आती है कि आवास के लिए अनुदान राशि में से कम से कम 10 हजार रुपए की रिश्वत वीडियो साहब को देनी पड़ती है. इसको लेकर शुक्रवार को गोपालगंज के बरौली प्रखंड में जमकर हंगामा हुआ. कुछ लाभार्थियों का कहना है कि उन्होंने रिश्वत दी, इसके बाद भी उन्हें योजना की राशि नहीं मिली. इसको लेकर मुखिया पुत्र सचिन कुमार सिंह अपने नेतृत्व में कुछ पीड़ितों को लेकर बीडियो (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के पास पहुंचे और हंगामा शुरू किया.लोगों का आरोप था कि वीडियो के नाम पर ब्लॉक कर्मचारी ने दलाल माध्यम से दस-दस हजार रुपए की घूस ली. महम्मदपुर पंचायत के पिपरा गांव निवासी सुरेंद्र महतो की पत्नी सरस्वती देवी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके नाम का चयन हुआ था. खाते में पैसा आने पर विशुनपुरा बाजार स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से 30 हजार रुपये की निकासी मकान बनाने के लिए की थी. बैंक से पैसा निकालते ही दलाल पिंटू महतो पहुंचा और उसे प्रखंड कार्यालय में लेकर गया. जहां पहले से मौजूद प्रखंड को-ऑडिनेटर प्रकाश कुमार को जबरन रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपये दिलवा दिया. मामले की शिकायत महिला ने जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से की तो बीडीओ ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
महिला के द्वारा हंगामा किये जाने पर आसपास के लोग भी जुट गये. सचिन कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को उग्र होता देख बीडीओ और को-ऑडिनेटर भाग निकले. इस संबंध में बीडियो का पक्ष पक्ष लेने के लिए उन्हें कॉल किया गया तो बात नहीं हो पाई.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com