मीरगंज में बनने वाली थी जहरीली शराब, छापे के डर से होम्योपैथी दवा की बोलत तालाब में फेंकी

नरैयीनिया मोड़ के  तालाब से मिली होमियोपैथी दवा की बोतल
मीरगंज/गोपालगंज। गोपालगंज के मीरगंज में मंगलवार को तालाब से होमियोपैथी दवाई मिलने से सनसनी फ़ैल गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन दवाओं को छापेमारी की डर से पास के तालाब में फेंक दिया गया है। घटना मीरगंज के नरैयीनिया मोड़ के समीप की है। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मीरगंज पुलिस ने फेंकी गयी दवाइयों को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है।  जानकारी के मुताबिक सोमवार को होली खेलने के बाद मीरगंज के नरैयीनिया तालाब में बच्चे नहाने गए थे। वहीं, नहाने के बाद कुछ बच्चों की तबियत ख़राब हो गयी थी।
मंगलवार को तड़के स्थानीय अभिभावकों ने तालाब में खोजबीन शुरू की तो वहां तालाब में होमियोपैथी की कई सील बोतल फेंकी हुई मिली। जिसे स्थानीय बच्चों की मदद से बाहर निकाला गया। जिसमें होमियोपैथी दवा भरी हुई है। साढ़े चार सौ एमएल की बोतल में किसी भी कम्पनी या दवा का नाम नहीं है। बरामद किये गए बोतलों की संख्या कई दर्जन हैं।
गौरतलब है की कुछ दिनों पूर्व ही उचकागांव थाना के साखे गांव में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गयी थी। जबकि दूसरा व्यक्ति बीमार हो गया था। इस शराबकांड के बाद पुलिस ने मीरगंज के नरैयीनिया बाजार में छापेमारी कर रवि होमियो हॉल को सील किया था। इस दुकान से होमियोपैथी की कई प्रतिबंधित दवाएं और शराब की बोतलें भी जब्त की गयी थी।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com