गोपालगंज-हजियापुर में ओवरब्रिज के लिए महापंचायत
गोपालगंज biharkatha.com : हजियापुर चौक पर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्या को लेकर आक्रोशित थे. पहले से लिये गये निर्णय के अनुरूप महापंचायत लगायी गयी. इसमें तीन अलग-अलग प्रस्ताव पारित किये गये. महापंचायत ने फैसला किया कि जब तक यहां ओवरब्रिज का निर्माण शुरू नहीं होता, तब तक चरणबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन चलता रहेगा. इसके साथ ही विधायक सुबास सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि मैं स्वयं केंद्रीय भूतल एवं परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर यहां ओवरब्रिज बनाये जाने की मांग को रखूंगा. एनएचएआइ और पुंज लायड के अधिकारियों को भी महापंचायत के निर्णय को भेजा जायेगा. आंदोलन की शुरुआत करते हुए हजियापुर चौक पर पहले दिन धरना का आयोजन किया गया. इसमें विधायक सुबास सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, नगर पर्षद पैक्स देवेंद्र सिंह, नगर पर्षद के उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, लखन तिवारी, मंटू गिरि, कुंज बिहारी श्रीवास्तव, गणेश सिंह, कमलाकांत ठाकुर, राज करण, प्रिंस कुमार सिंह, सुनील सिंह, कलामुद्दीन मास्टर ने धरना को संबोधित किया, जबकि संचालन जमालुद्दीन अंसारी ने किया.
क्यों आंदोलित हैं लोग : एनएच-28 के फोर लेन निर्माण के दौरान शहर के हजियापुर मोड़ पर अंडरपास बनाया जा रहा है, जबकि यहां ओवरब्रिज नहीं होने के कारण प्रति दिन सड़क हादसों को रोक पाना मुश्किल होगा. हादसों को रोकने के लिए अरार चौक की तरह यहां भी ओवरब्रिज बना कर कम-से-कम चार अंडरपास बनाया जाये या फ्लाइओवर बनाने की मांग को लेकर लोग अड़ गये हैं. दरअसल हजियापुर चौक से दियारे के एक सौ से अधिक गांव शहर को जोड़ता है. ऐसी स्थिति में अंडरपास बनाये जाने से ट्रैक्टर पर गन्ना लेकर पार करना मुश्किल होगा. सिंगल अंडरपास बनाये जाने से हर पल जाम की स्थिति बनी रहेगी. सड़क हादसे को रोक पाना मुश्किल होगा. महापंचायत ने बनायी संघर्ष समिति : हजियापुर में आयोजित महापंचायत के दौरान ओवरब्रिज बनाने के लिए हजियापुर चौक ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया. इसमें समिति की तरफ से आंदोलन को मूर्त रूप देने का निर्णय लिया गया. समिति के अध्यक्ष विधायक सुबास सिंह को चुना गया, जबकि सचिव पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह, सदस्य नगर पर्षद के उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, कमलाकांत ठाकुर, कंचन प्रसाद, कुंज बिहारी श्रीवास्तव, गणेश सिंह, रजत कुमार, गुड्डू दूबे, राजकरण गुप्ता, अभिषेक परासर, सुनील सिंह, जलामुदीन अंसारी आदि हैं.
« नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी को लेकर की युवक की हत्या (Previous News)
(Next News) भोजपुर में पति ने की पत्नी और पुत्र की गोली मारकर हत्या »
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed