सुशील मोदी का दावा: लालू यादव ने बेटों को बचाने के लिए मोदी सरकार के मंत्रियों से लगाई मदद की गुहार!

नई दिल्ली. ए. लालू यादव को लेकर बिहार बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी ने एक और बड़ा खुलासा किया है. सुशील मोदी ने ये दावा किया है कि लालू की पार्टी आरजेडी के दो बड़े नेताओं ने मोदी सरकार के दो मंत्रियों से मुलाकात की है. सुशील मोदी का दावा है कि मंत्रियों से मुलाकात में लालू की पार्टी के नेताओं ने घोटाले के आरोप में फंसे बेटे और बेटियों को बचाने की गुहार लगाई और बदले में नीतीश सरकार को परेशान करने की बात कही. हालांकि सुशील मोदी के मुताबिक मोदी सरकार के मंत्रियों ने लालू को किसी राहत का भरोसा नहीं दिया. सुशील मोदी ने कहा, हमारे पास इस बात को लेकर निश्चित जानकारी है कि आरजेडी के दो बड़े नेता दो-दो बार केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात हुई है. इस मुलाकात में उन्होंने आग्रह किया है कि लालू के बेटों के मामले में केंद्र सरकार मदद करे तो वो बिहार सरकार को परेशान करेंगे और गठबंधन को अस्थिर कर देंगे. मुलाकात में मंत्रियों ने साफ कर दिया कि कानून अपना काम करेगा. सुशील मोदी ने कहा, लालू यादव को जो लोग जानते हैं वो जानते हैं कि आवश्यकता पड़ने पर लालू किसी को भी भेज सकते हैं यहां तक कि खुद भी जा सकते हैं. किन नेताओं से मुलाकात हुई ये बताना उचित नहीं होगा. लेकिन ये बात 100% सही है कि लालू जी ने अपने परिचितों को मदद मांगने के लिए भेजा.






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com