तिरंगे के अपमान पर भड़के गोपालगंज के सांसद जनकराम

लोकसभा में तिरंगे का मुद्दा उठाया, एमजे अकबर कराया शांत

गोपालगंज। बीजेपी सांसद जनक राम ने बुधवार को लोकसभा में तिरंगे का मुद्दा उठाया। इससे पहले भी वे गोपालगंज के एक स्कूल में राष्ट्रगान और माता माता के नारे को लेकर सुर्खियों आए थे.सांसद जनक राम ने कहा कि देश में ही आए दिन तिरंगे का अपमान किया जाता है। बचपन से हमें पढ़ाया गया है कि तिरंगे के लिए जान देंगे, कुर्बानी देंगे। कब तक हम तिरंगे का अपमान झेलते रहेंगे। अगर ऐसा कोई कानून है, तो उनके खिलाफ कब कार्रवाई की जायेगी, जिन्होंने तिरंगे का अपमान किया। विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने जनक राम के प्रश्न के उत्तर में बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन द्वारा गत 11 जनवरी को तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया था जिस पर सरकार ने तत्काल कार्रवाई की और उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। ऐसे मामलों से निपटने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं है लेकिन कंपनी ने अपनी भूल को स्वीकार किया था और अमेजॉन के कंट्री हैड ने विदेश मंत्रालय को माफीनामा भेजा। उन्होंने कहा कि इस देश और इस सदन का दृढ़संकल्प है कि राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर- 63 में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ‘ओपो’ में एक चीनी प्रॉडक्शन मैनेजर ने कथित तौर पर तिरंगे का अपमान किया और उसे फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया। जिसपर सड़क से लेकर संसद में विरोध की गूंज सुनायी दी। हालांकि इस मामले में एमजे अकबर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान में जब भी मामला सामने आयेगा, उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जायेगी।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com