नीतीश की ‘डिनर’ डिप्लोमेसी, भोज में जुटे भाजपा के कई नेता

पटना। आठ साल बाद भाजपा और जदयू के बीच दूरियां मिटती नजर आईं। सोमवार को नीतीश कुमार के भोज में भाजपा के कई दिग्गजों के जमावड़े से ऐसा ही प्रतीत हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर आयोजित भोज से भाजपा के आठ साल पुराने जख्म को मरहम लगा। साल 2009 में नीतीश कुमार ने तमाम भाजपा के नेताओं को अपने सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर भोज का न्योता दिया था, पर अखबारों में छपी एक तस्वीर ने भोज का जायका बिगाड़ दिया। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोज को रद्द कर दिया। अब आठ साल बीतने के बाद, नीतीश कुमार ने एक बार फिर भाजपा नेताओं को भोज पर आमंत्रित किया। इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी कि भाजपा के लोग इस भोज में शामिल होंगे या नहीं। भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी सहित पार्टी के तमाम विधायक नीतीश के आमंत्रण पर एक अन्ने मार्ग पहुंचे और भोज का मजा लिया। भाजपा के आलावा कांग्रेस, राजद और वाम दलों के नेताओं को भी मुख्यमंत्री का न्योता मिला था और सभी दलों के नेता कमोबेश भोज में शिरकत करने पहुंचे।with thanks from http://hindi.eenaduindia.com






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com