आश्चर्य ! मृत बच्चे को दफनाया और 48 घंटे बाद जिंदा निकाला

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति, क्लोज़अपजाको राखे साइया मार सके न कोय; दैविक चमत्कार कहा जाए या कुछ और!

राजू जायसवाल. छपरा (बिहार कथा)
बड़ी ही अजीबों गरीब घटना अमनौर प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में देखने को मिली। जिसे देख सहज ही लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है। दो दिन पहले जन्म लेने वाले एक नवजात बच्चे की मौत हो गयी जिसे लोगों द्वारा दफना भी दिया गया, लेकिन एक सपने में दिखी कहानी को सच मान कर दो दिन पहले दफनाएं हुए बच्चे को जब उस स्थान से निकाला गया तो उसकी सांसे चल रहीं थी। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है, इसे दैविक चमत्कार कहा जाए या कुछ और। बताते चले कि अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव में रहने वाले गरीबन महतो की पघ्त्नी सीजानती देवी को नौ साल इंतजार करने के बाद एक पुत्र का जन्म हुआ। जिसको लेकर घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन खुशी कुछ ही समय में दुख में बदल गया। जन्म लेने वाले नवजात बच्चे की किसी कारणवश मौत हो गयी। जिसे गांव के ही एक पोखरे में मिट्टी खोदकर दफना दिया गया। शनिवार की रात को उस बच्चे की फुआ सुशीला देवी को सोये अवस्था में एक सपना आया जिसमें उसने बच्चे को जीवित अवस्था में देखा। सुबह होते ही उसने स्वयं जाकर गड्ढे को खोदकर बच्चें को जब निकालकर देखा तो बच्चें की सांस सचमुच की चल रहीं थी। खुशी के मारे पागल होकर फुआ ने बच्चे को मंदिर में टीका लगाने के लिए मंदिर पहुंची तो ग्रामीणों ने उसको मृत बच्चे को मंदिर में लेकर जाने का विरोध करने लगें। जब उसने सच्चाई लोगों को बतायी और ग्रामीणों ने बच्चे की नब्ज देखी तो उसकी नब्ज सचमुच चल रहीं थी। आनन फानन में ग्रामीण और पंचायत के मुखिया पति नागेन्द्र प्रसाद सिंह के सहयोग से बच्चे को चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देखना हैं कि जिस बच्चे को मृत मानकर दफना दिया गया था वह जीवित बचने के बाद भगवान की कृपा रहती है या नहीं।



« (Previous News)



Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com