इच्छाधारी नाग को देखने उमड़े 40 हजार से अधिक लोग!

Image Loading
मंदिर में घुसा सांप तो इच्छाधारी नाग मान पूजा करने लगे लोग,चढ़ाए पैसे
 बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार को अंधविश्वास की हद देखने को मिली। सर्दी के मौसम में जंगल की झाड़ियों से निकलकर एक सांप धूप सेंकने बाहर आया। कुछ देर धूप में रहने के बाद वह लोगों की आहट पाकर पास के मंदिर में छुप गया। मंदिर में सांप को देखते ही आसपास के लोग जुट गए। लोग उसे इच्छाधारी नाग कहकर पूजने लगे। लोगों के डर से सांप मंदिर के कोने में दुबककर फन फैलाए खड़ा रहा और लोग उसके सामने पैसे चढ़ाते रहे। प्रशासन के अनुसार सुबह 9 बजे तक ही लगभग 40 हजार लोग यहां आ जुटे. इस भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई और सीआरपीएफ की एक टुकड़ी भी रवाना की गई है। लोगों के आने का सिलसिला तेज ही होता रहा. man2.jpg

दरअसल उमगा एक पहाड़ी है जिस पर 4 किमी के दायरे में 52 मंदिर स्थापित है। नागर शैली में बने ये मंदिर 12वीं से 14वीं सदी के माने जाते है और 2 को छोड़ सभी खंडहर बन चुके है। इन मंदिरों से कई दंतकथाएं भी जुडी हैं जिनमें इच्छाधारी नाग की भी कथा है।
man3.jpgआज सुबह जब यहां एक नाग देखा गया तो लोगों ने उसे उन्हीं दंतकथाओं का एक नायक मान लिया और इसे देखने उमड़ पड़े। वैसे इस दुर्गम और पहाड़ी इलाके में नाग अक्सर पाए जाने की बातें होती रहती है। फिलहाल ये भीड़ प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। भीड़ बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सांप को मंदिर से हटा दिया। इससे लोग खफा हो गए। आक्रोशित लोगों ने मदनपुर थाना का घेराव किया। इसके बाद जिला मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। इलाके में तनाव को देखते हुए सीआरपीएफ की एक टुकड़ी भी तैनात की गई है।

लोगों ने सांप को समझा प्राचीन कथा का हीरो
सांप के मंदिर में घुसने की यह घटना जिले के उमगा पहाड़ी पर हुई है। यहां 4 किमी के दायरे में 52 मंदिर स्थापित हैं। नागर शैली में बने ये मंदिर 12वीं से 14वीं सदी के माने जाते हैं और 2 को छोड़ सभी खंडहर बन चुके हैं। इन मंदिरों से कई दंत कथाएं भी जुड़ी हैं, जिनमें इच्छाधारी नाग की भी कथा है। आज सुबह जब यहां एक नाग देखा गया तो लोगों ने उसे उन्हीं दंतकथाओं का एक नायक मान लिया और उसे देखने उमड़ पड़े। input from livehindustan.com+bhaskar.com





Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com