सिवान का रहने वाला है नीतीश का तांत्रिक, और असलियत भी जानिए

nitish-tantrik-village mairawa mathiyaबिहार कथा.सिवान
बिहार में आजकल दो ही चीजों की चर्चा है एक लालू और दूसरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथित तांत्रिक की। लालू तो अपने बयानों को लेकर लगातार चचार्ओं में बने हुए ही हैं नीतीश कुमार के तांत्रिक ने भी अचानक सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन इस तांत्रिक की हकीकत से कम ही लोग वाकिफ होंगे, जो वाकई में काफी चौंकाने वाली है। द हिंदू की खबर के अनुसार सिवान जिले के मठिया गांव के रहने वाले अघौरी बाबा की छवि गांव में काफी अच्छी नहीं है। लोग उन्हें एक शराबी के तौर पर जानते हैं, जिसकी वजह से उन्हें गांव में पसंद नहीं किया जाता। जिरदैई विधानसभा के मैरवा ब्लाक में पड़ने वाले इस गांव के लोग उन्हें बाबा बिरनाथ अघौरी के नाम से पुकारते हैं। ग्रामीणों के अनुसार चार साल पहले वह नजदीकी उप्र के देवरिया जिले के मोतीपुर गांव से यहां आए थे और उनकी अनिच्छा के बावजूद गांव के एक कोने में अपना डेरा जमा दिया। एक ग्रामीण पारवत ने खुलासा किया कि बाबा असल में मुसलमान हैं और खुद को अघौरी बताते हैं। कौशल्या रानी जो बाबा का भोजन तैयार करती है उसने बताया कि बीते रविवार को जब बाबा की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई तो उन्हें किसी का फोन आया था उसके बाद से वह गायब हैं। उनके आश्रम के गेट पर एक जंजीर डालकर ताला लगा दिया गया है। गांव के अंत में बने तांत्रिक के आश्रम पर जब पत्रकार पहुंचे तो स्थानीय लोग बाबा के बारे में बातचीत करने के लिए सामने आए। उन्होंने जो बताया उसे सुनकर शायद ही कोई यकीन कर पाए। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह होते ही वह शराब पीना शुरू कर देते हैं और ग्रामीणों को बिना बात के गालियां देने लगते हैं। हम उनके इस व्यवहार से परेशान हो चुके हैं।
बाबा के राजनीतिक रसूख से डरते हैं ग्रामीणnitish-tantrik-जब उनसे पूछा गया कि वह विरोध क्यों नहीं करते, उनका जवाब था कि, वह अपने राजनीतिक संबंधों का उपयोग करते हुए पुलिस बुलाकर हमें डराने लगते हैं। ग्रामीण वाल्मीकि परावत ने बताया कि अक्सर बाबा के आश्रम पर देर रात तक राजनेताओं और बड़े लोगों का आना जाना लगा रहता है। वो याद करते हैं जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी नीरज कुमार (जिनके घर पर नीतीश कुमार तांत्रिक से मिले थे) लगातार अंतराल के बाद बाबा से मिलने आते हैं। हालांकि इस बीच चर्चा यह भी है कि एक भाजपा उम्मीदवार जो पहले जेडीयू में था और नीरज कुमार का काफी करीबी रहा था उसी ने यह वीडियो लीक किया है। – अमर उजाला से






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com