बिहार में होगी वाम दलों की अग्निपरीक्षा

Communist-Party-of-Indiaभाजपा को हराने के लिए एकता पर बल
चंडीगढ़। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को महत्वपूर्ण करार देते हुए भाकपा ने कहा कि चुनावों में भाजपा को हराने की आवश्यकता है। इसके साथ ही पार्टी ने अगले साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वाम दल की एकता की आवश्यकता पर बल दिया। भाकपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज यहां शुरू हुयी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता आगामी बिहार चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ अभियान की समीक्षा और देश के राजनीतिक एवं आर्थिक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा कि हमें इस साल चुनाव लड़ना हैं और पूरी संभावना है कि सितंबर या अक्तूबर में बिहार में चुनाव होंगे। राष्ट्रीय परिषद में हम चर्चा करेंगे कि बिहार में हमारी क्या चुनावी रणनीति होगी। उन्होंने कहा,  यह काफी महत्वपूर्ण चुनाव होगा। हमें लगता है कि भाजपा को हराने की आवश्यकता है और इसके साथ ही विधानसभा में वाम दलों की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने और वाम दलों को मजबूत बनाने की आवश्यकता है।
राजा ने कहा कि बैठक में बिहार में राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन, पुनर्गठबंधन और व्यापक राजनीतिक स्थिति’’ पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाम दलों को राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से उभरना होगा और सिर्फ वाम दल ही लोकोन्मुखी विकल्प दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम जैसे कई राज्यों में चुनाव होंगे। उसके बाद 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव होने हैं। भाकपा नेता राजा ने कहा कि हमें ये सब चुनाव लड़ने हैं क्योंकि हमारे जैसे देश में, सिर्फ वाम ही उचित जन आंदोलन खड़ा कर सकता है और वास्तविक विकल्प की दिशा में राजनीतिक रास्ते का नेतृत्व कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि वाम दलों की आर्थिक नीतियां हों या सामाजिक नीति या विदेश या सांस्कृतिक नीति..वाम ही लोकोन्मुखी विकल्प दे सकता है। भाकपा नेता ने वाम आंदोलन के फिर से एकीकरण की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, हमारा पक्का मानना है कि वाम दलों का सक्रिय योगदान मायने रखता है। इसके लिए हमें वाम दलों को मजबूत बनाने की आवश्कता है। अभी, हम कम्युनिस्ट आंदोलन और वाम की एकता को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं….। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, ए बी बर्धन और गुरदास दासगुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com