इस बार महाचंदर के लिए नहीं लडे मांझी, शत्रु पाले में, हारे या जीते शहाबुद्दीन की बीवी होंगी सिवान की उम्मीदवार! कुछ नामों पर तेजस्वी का किंतु परंतु!

लोकसभा चुनाव: RJD की लिस्‍ट में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का नाम, महागठबंधन में जारी संग्राम
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजद के संभावित प्रत्‍याशियों की सूची समाने आई है। इस बीच महागठबंधन में घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे काे लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
 
अरविंद शर्मा, पटना [जागरण डॉटकॉम से साभार]। राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की नसीहत, हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो जीतनराम मांझी की आकांक्षा के विस्तार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) अध्‍यक्ष मुकेश सहनी के चुनाव नहीं लडऩे के एलान के बाद माना जा रहा है कि महागठबंधन में अभी भी बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच सूत्रों के अनुसार राजद के संभावित प्रत्‍याशियों की एक सूची समाने आई है। इसपर विश्‍वास करें तो भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा पटना साहिब सीट से राजद के उम्‍मीदवार होंगे।
सीटों को ले घटक दलों में कलह जारी
दिल्ली-पटना-रांची में कई दौर के महामंथन के बाद भी सीट बंटवारे का झंझट पूरी तरह सुलझा नहीं है। कांग्रेस के हिस्से की संख्या (11 सीटें) तय कर देने के बाद बाकी सीटों के बंटवारे के लिए घटक दलों में कलह शुरू है। उधर, राजद ने साथी दलों से हैसियत के मुताबिक सीटें मांगने की सलाह दी है।
दोबारा शुरू हो गई है खटपट
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के अल्टीमेटम के बाद कांग्रेस समेत तमाम सहयोगी दलों ने महामंथन कर सीट बंटवारे के फॉर्मूले को मोटे तौर पर तय कर लिया था। शुक्रवार को कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद यह भी एलान कर दिया था कि रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके सबकुछ बता दिया जाएगा। साथ ही दावा भी किया था कि उसके हिस्से में 11 सीटें आई हैं।
सबकुछ सही बताने के अगली सुबह से ही खटपट दोबारा प्रारंभ हो गया। सहयोगी दलों की ओर से कहा जाने लगा कि अभी सीटों की दावेदारी में लोचा है। राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की तुलना में ज्यादा सीटों के लिए मचल रहे मांझी ने तीन के बदले पांच सीटें मांग दीं।
दर्जन भर सीटों पर अभी भी तकरार
नवादा, शिवहर, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई, उजियारपुर, महाराजगंज, बेतिया, मधेपुरा, पूर्णिया समेत दर्जन भर सीटों पर अभी भी तकरार है। नवादा से राजद ने अभी अरुण कुमार का नाम तय किया है। शिवहर और बेतिया में से किसी एक सीट को बा्ह्मण के हवाले करने पर राजद में विचार किया जा रहा है। इसके लिए दो दावेदार हैं राजन तिवारी और रघुनाथ झा के पुत्र अजित झा। नया नेतृत्व अजित के पक्ष में है। राजन के नाम पर विचार नहीं करने की स्थिति में शिवहर से अबु दोजाना का नाम तय है।
वैशाली सांसद रामा सिंह के नाम पर तेजस्वी का किंतु-परंतु है। इसी तरह जमुई और गोपालगंज में किसी एक पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी दावा कर रखा है। गोपालगंज में उन्हें दसई चौधरी के लिए और जमुई में भूदेव चौधरी के लिए दबाव बनाया जा रहा है। तेजस्वी के करीबी आलोक मेहता के लिए राजद ने उजियारपुर को सुरक्षित रख छोड़ा है, किंतु कुशवाहा भी प्रयासरत हैं। कहा जा रहा है कि काराकाट का माहौल उन्हें रास नहीं आ रहा है।
महाराजगंज अभी कांग्रेस के खाते में है, लेकिन प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रंजीत सिंह के लिए राजद की भी कोशिश जारी है। पहले चरण के लिए सोमवार से पर्चे दाखिल किए जाने हैं। ऐसी स्थिति में पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा एक-दो दिनों में किया जा सकता है। बाकी सीटों का एलान बाद में करने पर विचार किया जा रहा है।
ये हैं राजद के संभावित प्रत्याशी
भागलपुर- बुलो मंडल
बांका- जयप्रकाश नारायण
अररिया-सरफराज आलम
राहुल के चौकीदार चोर के जवाब में आए दिग्‍गज और कहा कि मैं भी चौकीदार
सिवान -हिना शहाब
मधेपुरा -शरद यादव
नवादा-अरुण कुमार
पटना साहिब – शत्रुघ्न सिन्हा
शिवहर- अबु दोजाना/रामा सिंह
वैशाली- रघुवंश प्रसाद सिंह
सारण- चंद्रिका राय
बक्सर- जगदानंद सिंह
जमुई- आईपी रविदास
हाजीपुर- शिवचंद्र राम
पाटलिपुत्र- मीसा भारती
उजियारपुर- आलोक मेहता
जहानाबाद- सुरेंद्र यादव
बेगूसराय- तनवीर हसन
झंझारपुर- गुलाब यादव या मंगनीलाल मंडल
पश्चिम चंपारण (बेतिया)- राजन तिवारी
मधुबनी- अब्दुल बारी सिद्दीकी। (कांग्रेस का भी दावा।)
माले
आरा से राजू यादव, माले से बात नहीं बनी तो जगदानंद सिंह की पसंद के किसी कुशवाहा को टिकट दिया जा सकता है।
हम
गया- जीतन राम मांझी
नालंदा- तय नहीं
औरंगाबाद- तय नहीं। (कांग्रेस के खाते में भी जा सकती है)
वीआइपी
मुजफ्फरपुर/खगडिय़ा से मुकेश सहनी
 
वामदल
आरा से माले के राजू यादव। बात नहीं बनी तो राजद के खाते में।





Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com