तेजस्वी की नेतागिरी पर लालू के वफादार अडंगा डालने के मूड में!

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद लड़ेगा चुनाव: लालू के इस बयान पर पार्टी में दो फाड़
बिहार कथा न्यूूज नेटवर्क.पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि राजद अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व लड़ेगी। उनके इस बयान पर राजद में दो फाड़ हो गया है। पार्टी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव सीएम पद के उम्मीदवार होंगे ये लालू यादव ने कहा है ना, हम नहीं मानते इस बात को। पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि ये विवाद का विषय है। असली मालिक जनता होती है। जनता के बीच से सीएम उम्मीदवार चुना जाएगा और जनता जिसे चाहेगी उसे चुन देगी। पार्टी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और अगर रामचंद्र पूर्व ने बोला है कि ये उनकी राय है, सबकी राय नहीं हो सकती है। रघुवंश प्रसाद ने कहा कि मैं अभी क्यों मान लूं कि तेजस्वी सीएम उम्मीदवार नहीं होंगे। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी हालत में जनता और बिहार के लिए काम करना है और उसी में ऐसा नेतृत्व उभर कर सामने आ जाएगा और ये विधानसभा चुनाव के बाद सामने आ जाएगा।
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि इन सवालों पर बहस की जरुरत नहीं है, जिनकी जो राय है वो बोलते रहते हैं। नीतीश कुमार को क्या हमलोगों ने नेता माना था? लालू प्रसाद, शरद यादव, मुलायम सिंह और दूसरे नेताओं ने दिल्ली में बैठकर तय कर दिया, इस बारे में हमलोगों से पूछा गया क्या ? तेजस्वी का नाम आगे करना और सीएम कैंडिडेट मानना रामचंद्र पूर्वे और अब्दुल बारी सिद्धिकी की अपनी राय है। पार्टी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, सीएम उम्मीदवार पर सभी लोग बैठकर फैसला करेंगे। इनपुट साभार.जागरण
…. …






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com