अधिका‍री फंड की कमी का बहाना बनाते हैं : रामचंद्र प्रसाद

अधिका‍री फंड की कमी का बहाना बनाते हैं : रामचंद्र प्रसाद
17वीं विधान सभा: अनुभव और अनुभूति -33
— वीरेंद्र यादव —-
दरभंगा जिले के हायाघाट से विधायक हैं डॉ रामचंद्र प्रसाद। उन्‍होंने आजादी के बाद मै‍थिली कथा में राजनीतिक चेतना विषय पर पीएचडी किया है। 2006 से 2020 तक लगातार दरभंगा जिला परिषद के सदस्‍य रहे और जिप सदस्‍य रहते हुए विधायक बने। वे कहते हैं कि भाजपा में पंचायत स्‍तर से राजनीति शुरू की थी और राज्‍य परिषद सदस्‍य होते हुए विधान सभा तक पहुंचे हैं।
वे कहते हैं कि पिछले दो वर्षों में क्षेत्र के कई मुद्दों को सदन में उठाया और सरकार ने उसके आलोक में कई योजनाओं को स्‍वीकृति भी प्रदान की। लेकिन जब कार्य शुरू होने का समय आया तो पार्टी विपक्ष में चली गयी। उनको आशंका है कि नयी सरकार उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं को लटका सकती है।
रामचंद्र प्रसाद कहते हैं कि विधान सभा सत्र के दौरान पार्टी की भूमिका बदल जाएगी। विपक्ष में जनता के मुद्दों को पूरजोर ढंग से उठाएंगे और उनके समाधान के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। वे कहते हैं कि हायाघाट उनकी जन्‍मभूमि है और कर्मभूमि भी है। इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कोशिश करते हैं। उनकी शिकायत है कि मुख्‍यमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण के लिए विभाग के पास पैसे नहीं हैं। अधिका‍री फंड की कमी का बहाना बनाते हैं।
वे कहते हैं कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं। क्षेत्र में उद्योग की नयी-नयी संभावनाओं की तलाश की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।
https://www.facebook.com/kumarbypatna






Related News

  • छात्र राजनीति से विधान सभा तक पहुंचे हैं रिंकू सिंह, कैसे कर रहे है वाल्मीकिनगर का कायाकल्प
  • अजय सिंह की पीढ़ी बदल गयी, लेकिन भाषा नहीं
  • समीकरण की राजनीति में पीछे छूट गये हैं जनता के मुद्दे
  • जनता सड़क, बिजली और पानी से आगे निकल गयी है
  • सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए जरूरी है साहित्य भी आर्गेनिक हो – प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी
  • भाजपा के ‘शत्रु’ ने खोला राज, क्यों हैं वो इतने नाराज़, जानिए
  • उडान योजना की दूसरी सूची में आएगा साबेया का नाम
  • जन सरोकार को सर्वोपरि मानते हैं विनोद नारायण झा
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com