आज तक का “ ब्लैक & व्हाइट”

विनीत कुमार
आजतक के नए शो “ ब्लैक& व्हाइट” का लेआउट-टेम्प्लेट बेहद आकर्षक और आंखों के लिए राहत पहुंचानेवाले हैं. टीवी टुडे की ग्राफिक्स टीम ने बहुत मेहनत की है. रंगों का संयोजन आंखों को सुकून पहुंचानेवाला है. आप देख रहे होंगे तो महसूस कर रहे होंगे कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव से बहुत मिलता-जुलता है.
रंगों का हम दर्शकों पर असर इस तक पड़ रहा है कि उसके आगे एंकर सुधीर चौधरी की “कैक्टस से सनी भाषा” का भी असर कम हो जा रहा है. फिलहाल न्यूज चैनलों का पैटर्न ऐसा है कि एक तरफ एंकर भड़काऊ अंदाज़ और भाषा में कार्यक्रम पेश करते हैं तो दूसरी ओर उसी तरह की ग्राफिक्स और रंगों का इस्तेमाल किया जाता है,नतीजतन हम सहमति-असहमति के बताय बहुत जल्द ही ऊबने लग जाते हैं. इस शो में हम ग्राफिक्स और रंग-संयोजन से जुड़ सकेंगे. बाक़ी बड़े स्तर पर इस शो का असर वैसा ही होगा, जैसा डीएनए का होता आया है.
आजतक अपनी ग्राफिक्स टीम, शो के प्रोड्यूसर को दर्शकों के सामने पेश करे, उनकी बातचीत शामिल करे तो अच्छा होगा. मीडिया अध्येताओं-दर्शकों को यह समझने में आसानी होगी कि किसी शो के बनने में कितनी सारी बातें और लोगों की कोशिशें काम करती हैं. चैनल चाहे भले उसका सेहरा महज एंकर के माथे पर बांधकर अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट की हेडर उसके नाम कर दे.
आजतक की ग्राफिक्स टीम को ऐसे रंग संयोजन और शांत असर पैदा करनेवाले टेम्प्लेट के लिए शुक्रिया. चौतरफा चैनलों के जरिए जो जहर पैदा किया जा रहा है, इन ग्राफिक्स के जरिए असर थोड़ा कम होगा, कम से कम आंखों के नज़रिए से ही सही.
Related News

महाकुंभ में साकार है भारत
महाकुंभ में साकार है भारत। दिलीप मंडल महाकुंभ इतना विशाल है कि इसके अंदर कईRead More
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ?
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ? दिलीप मंडल – बीजेपी ओबीसी को समुचितRead More
Comments are Closed