थावे मंदिर में माता का दर्शन करना बना व्यापार

यह व्हाट्सएप पर आया है.. आप भी पढ़ें…
‘थावे मंदिर में माता का दर्शन करना बना व्यापार’
गोपालगंज-जिला के थावे में स्थित शक्तिपीठ माता दुर्गा मंदिर है जहाँ सालों भर राज्य व राज्य के बाहर से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं मगर मंदिर के गर्भ गृह में उन्ही को प्रवेश दिया जाता है जो पैसे देते हैं या वीआईपी होते हैं मगर आम आदमी को बाहर से ही दर्शन कर लौटना पड़ता है।

दर्शन के नाम पर गोरख धन्धा कई वर्षों से चली आ रही है मगर अभी तक जिला प्रशासन या किसी नेता द्वारा इस तरह की व्यवस्था पर कोई संज्ञान नही लिया गया है। मंदिर के गर्भ गृह की चाभी जिसके पास होती है वह पहले मोल-भाव करता है फिर दरवाजे को खोलता है और जिसके पास पैसे नही होती है वह बैरंग ही लौट जाता है। आखिर इस प्रकार की व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है? देश भर में कई विख्यात मंदिर है मगर थावे जैसी कुव्यवस्था कहीं पर नही है यहां पूजा व दर्शन को व्यापार का एक केंद्र बना दिया गया है जिससे श्रद्धालुओं का मन काफी व्यथित रहता है जब मंदिरों में ही घूसखोरों और घूसखोरी का नंगा नाच हो रहा है तो फिर धर्म का विकास व उत्थान कैसे होगा। ऐसे लोगो तुरंत चिन्हित करके उचित कार्यवाही करनी चाहिए। आखिर ‘थावे न्यायस समिति’ क्या कर रहा है। जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह आज एक बहुत बड़ा धंधा बन गया है जिससे थावे मंदिर की जग हसाई हर जगह हो रही है। ऐसे लोगो के विरुद्ध समाजसेवियों को मोर्चा खोलना चाहिए वरना एक दिन ऐसा आएगा कि श्रद्धालु थावे आना ही छोड़ देंगे।
#थावे मन्दिर, #बिहार
थावे मन्दिर






Related News

  • क्या बिना शारीरिक दण्ड के शिक्षा संभव नहीं भारत में!
  • कोसी में रहना है तो देह चलाना सीखो !
  • पटना फ्लाईओवर के मामले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ
  • प्रेम का नया वर्जन
  • ऑपरेशन थियेटर में बापू के दुर्लभ चित्र
  • पुरुष के मन की वासना को मार देता है भारतीय नारी का सौंदर्य
  • रोकड़ नहीं.. यूपीआई सही..
  • भाजपा में क्यों नहीं है इकोसिस्टम!
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com