महाशिवरात्रि पर्व पर राशि अनुसार करे पूजा यह मंत्र जाप करे

【ज्योतिषाचार्य पं.अमोध शर्मा】
=============================
*✍🏻१:-मेष राशि:-* शिव जी की पूजा के बाद ‘ह्रीं ॐ नमः शिवाय ह्रीं’ इस मंत्र का 108 बार जप करें। शहद, गु़ड़, गन्ने का रस, लाल पुष्प शिव जी के लिए चढ़ाएं।
*२:-वृष राशि:-* इस राशि के व्यक्ति मल्लिकार्जुन का ध्यान करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें और कच्चे दूध, दही, श्वेत पुष्प शिव जी को चढ़ाएं।
*३:-मिथुन राशि:-* महाकालेश्वर का ध्यान करते हुए ‘ॐ नमो भगवते रूद्राय’ मंत्र का यथासंभव जप करें। हरे फलों का रस, मूंग, बेलपत्र शिव जी को चढाएं।
*४:-कर्क राशि:-* शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए ‘ॐ हौं जूं सः’ मंत्र का जितना संभव हो जप करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध, मक्खन, मूंग, बेलपत्र आदि चढाएं।
*५:-सिंह राशि:-* ‘ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगंधि पुष्टिवर्धनम, उर्वारूकमिव बन्ध्नान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.’ यह मंत्र का कम से कम 51 बार जप करें, इसके साथ ही ज्योतिर्लिंग पर शहद, गु़ड़, शुद्ध घी, लाल पुष्प आदि चढाएं।
*६:- कन्या राशि:-* ‘ॐ नमो भगवते रूद्राय’ मंत्र का यथासंभव जप करें। हरे फलों का रस, बिल्वपत्र, मूंग, हरे व नीले पुष्प शिव जी को चढाएं।
*७:-तुला राशि:-* शिव पंचाक्षरी मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का 108 बार जप करें और दूध, दही, घी, मक्खन, मिश्री शिव जी को चढ़ाए।
*८:-वृश्चिक राशि:-* ‘ह्रीं ॐ नमः शिवाय ह्रीं’ मंत्र का जप करें और शहद, शुद्ध घी, गु़ड़, बेलपत्र, लाल पुष्प शिवलिंग पर अर्पित करें।
*९:-धनु राशि:-* इस राशि वाले ‘ॐ तत्पुरूषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रूद्रः प्रचोदयात।।’ इस मंत्र से शिव जी की पूजा करें, धनु राशि वाले मंत्र जाप के अलावा शिवलिंग पर शुद्ध घी, शहद, मिश्री, बादाम, पीले पुष्प, पीले फल चढ़ाएं।
*१०:-मकर राशि:-* त्रयम्बकेश्वर जी का ध्यान करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 5 माला जप करें, इसके अलावा भगवान शिव जी का सरसों का तेल, तिल का तेल, कच्चा दूध, जामुन, नीले पुष्प से अभिषेक करें।
*११:-कुंभ राशि:-* कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं इसलिए इस राशि के व्यक्ति भी मकर राशि की तरह ‘ॐ नमः शिवाय’ का जप करें, जप के समय केदारनाथ जी का ध्यान करें, कच्चा दूध, सरसों का तेल, तिल का तेल, नीले पुष्प शिव जी के लिए चढाएं।
*१२:- मीन राशि:-* ॐ तत्पुरूषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रूद्र प्रचोदयात।। इस मंत्र का जितना अधिक हो सके जप करें, गन्ने का रस, शहद, बादाम, बेलपत्र, पीले पुष्प, पीले फल शिव जी के लिए चढाएं।
*महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त*
ज्योतिषाचार्य पं. अमोध शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि तिथि- 11 मार्च 2021 में रहेगी।
महानिशीथ काल पूजन – 11 मार्च रात 11 बजकर 44 मिनट से रात 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगी।
निशीथ काल पूजा मुहूर्त : 11 मार्च देर रात 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक।
अवधि-48 मिनट
महाशिवरात्रि पारण मुहूर्त : 12 मार्च सुबह 6 बजकर 36 मिनट से दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक।
चतुर्दशी तिथि शुरू: 11 मार्च को दोपहर 2 बजकर 39 मिनट से
चतुर्दशी तिथि समाप्त: 12 मार्च दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगी।
*”ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-*
*✍🏻आचार्य:- पं. अमोध शर्मा💐💐📱8651823024






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com