सारण की बेटी ने शत्ताक्षी ने जीता मिस इंडिया 2nd रनरअप का खिताब

बिहार कथा, छपरा। बिहार के सारण की बेटी ने किया कमाल. शत्ताक्षी सिंह ने जीता मिस इंडिया 2nd रनरअप का खिताब है। इंडिया फैशन फिएस्टा द्वारा हैवा हैवन गार्डन, जयपुर में आयोजित वूगीश मिस इंडिया कार्यक्रम 2019 में मांझी प्रखंड के माड़ीपुर गांव के निवासी कर्नल सत्येन्द्र सिंह व अर्चना सिंह की पुत्री शत्ताक्षी सिंह मिस इंडिया सैंकड रनर अप रही साथ ही फैशन फिएस्टा कार्यक्रम की शो टापर रही. कार्यक्रम में कुल 14 पार्टीसीपेंट थे.
शत्ताक्षी का ड्रेस दादा साहेब फाल्के अवार्डी साहेब आलम ने डिजाइन की है. शत्ताक्षी आर्मी परिवार से वास्ता रखती हैं. इनके पिताजी फौज में कर्नल है, एवं माँ अर्चना सिंह ने शत्ताक्षी सिंह को प्रोत्साहित किया एवं इस क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा.शताक्षी की शिक्षा कमला नेहरू महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय से कला वर्ग में बी०ए० इंग्लिश आनर्स किया है.
ज्ञात हो कि शाताक्षी सिंह फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की सक्रिय सदस्य है. भजौना में संस्था द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केन्द्र पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया पर समय-समय पर शिक्षा दान देती है साथ ही साथ पाठ्य सामग्री का भी वितरण करती रहती है.
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed