जीतन राम ने कहा— बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग लुट का अखाड़ा

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. बीहट (बेगूसराय). बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार की प्रकास्ठा को लेकर केन्द्र व राज्य की सरकारों पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी कई सरकारें बदली पर सूबे में कहीं कोई बदलाव देखने को नहीं मिला । कल्याणकारी योजनाओं में मची लूट के संबंध में कहा कि निचले स्तर पर बैठे अधिकारी बिचौलियों के साथ मिलकर गरीबों के विकास में खर्च की जाने वाली राशि को लूटने में लगे हैं । सरकार वैसे लुटेरे अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । शिक्षा कृषि व बेरोजगारी की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि रैली कर गरीबों की ताकत दिखाना चाहता हूं । उन्होंने गरीबों से आह्वान किया कि ताकतवर सरकार बनाइए जो गरीबी को मिटाए । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 8 अप्रैल को गांधी मैदान में अधिक से अधिक संख्या में आकर रैली को सफल बनावे । शिक्षा विभाग में मची लूट के विषय में उन्होंने कहा कि सरकार के 90 से 95 फ़ीसदी स्कूल में लूट मची हैं अधिकारी वह निचले स्तर के कर्मचारी बिचौलियों के माध्यम से कुछ तु कुछ मैं वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं । मौके पर महुआ विधानसभा के पूर्व विधायक रविंद्र यादव , पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार,सुभाष चंद्रवंशी , महेंद्र मालाकार , पार्टी के जिला अध्यक्ष पीयूष सिंह,जिला प्रवक्ता माधव कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद थे।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com