27 हजार में बिका नींबू, खरीदने के लिए लोगों ने लगाई बोली

चेन्नई.  एजेंसी. तमिलनाडु में नीबू की नीलामी की गई तो उसकी बोली 27000 रुपए लगी. यह कोई मामूली नहीं है. दरअसल राज्य के विल्लुपुरम के एक मंदिर में 11 दिन चलने वाले पानगुनी उथीरम त्योहार के दौरान नीबू की नीलामी की गई. इस पर्व में 9 नीबुओं की पूजा होती है और इन्हें बहुत ही पवित्र और समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है. मंदिर प्रशासन द्वारा किए गए नीलामी में 9 नीबुओं की कीमत 68 हजार रुपए लगी. इनमें से एक नींबू की कीमत 27000 रुपए लगी. यह नींबू मंदिर के देवता मुरुगा पर चढ़ाया जाता है.
इस पर्व के पहले 9 दिन हर रोज एक नींबू चढ़ाया जाता है. तिरुवानैनल्लुर और उसके आसपास के क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि इन नींबू को रखने से समृद्धि होती है. उनका यह भी मानना है कि यह नींबू नि:स्तान दंपत्ति को संतान सुख प्राप्त कराने में भी सहायक है. जिन लोगों के बच्चे होते हैं वह इन्हें समद्धि और बेहतर स्वास्थ्य के लिए खरीदते हैं. मंदिर से जुड़े लोगों का मानना है कि पहले दिन चढ़ने वाले नींबू को सबसे शुभ और शक्तिशाली होता है. इस नींबू कीमत इस बार 27 हजार रुपए लगी. जबकि दूसरे और तीसरे तीन चढ़ने वाली नींबू की नीलामी 6-6 हजार रुपए में हुई. पिछली बार मंदिर प्रशासन द्वारा आयोजित की गई नीलामी प्रक्रिया के दौरान पहले नींबू की कीमत 39 हजार रुपए लगाई गई थी. वहीं, कुल नींबू के जरिए मंदिर को 57,722 रुपए प्राप्त हुआ था.  रिपोर्ट के मुताबिक यह मंदिर बहुत ही प्राचीन माना जाता है. कुछ साल पहले तक लोगों को नींबू बिना किसी पैसे के दिए जाता था, लेकिन बाद में मंदिर की रखरखाव के लिए इसकी नीलामी का फैसला किया गया.






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com