लालू की बेटी चंदा ने प्राईवेट कंपनी के लिए दी थी मुख्यमंत्री आवास का पता, हाईकोर्ट में याचिका दायर

http://yadavhistory.com/yahoo_site_admin/assets/images/Misa-Durga-Anushka-Tej-Ragini-Rohini-Chanda-Mahima-Rabri-Devi-Tarun-Lalu-Yadav-Lakshmi.353175352_std.jpgलालू यादव की बेटी चंदा के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पते का गलत इस्तेमाल करने का मामला
निजी कंपनी के लिए दी थी एक अणे मार्ग का पता
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पते का गलत इस्तेमाल करने को लेकर आज पटना उच्च न्यायालय में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी चंदा यादव के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गयी। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2005 के बाद से लालू प्रसाद यादव और श्रीमती राबड़ी देवी मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रही है, लेकिन उनकी पुत्री चंदा यादव ने वर्ष 2014 तक डिलाईट मार्केटिंग कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के तौर पर अनधिकृत रूप से मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग के पते का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार मुख्यमंत्री आवास का इस्तेमाल वहां रहने वाले या पूर्व में रहे लोग व्यावसायिक गतिविधि के लिए नहीं कर सकते हैं। याचिका में अदालत से आग्रह किया गया है कि वह मामले की जांच का निर्देश दें कि किसकी इजाजत या लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री की सुरक्षा की अनदेखी कर ऐसी गतिविधि की अनुमति दी गयी। इसके साथ ही अदालत आदेश दें कि भविष्य में मुख्यमंत्री आवास से ऐसी गतिविधि न हो।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com