क्या गोपालगंज में जाति की राजनीति से ऊपर हैं बिनोद सिंह ?
Raghaw Singh
इस बार गोपालगंज में अपने विवाह के दौरान थोड़ा अधिक रुकने का अवसर मिला ! जमीं और फेसबुक की राजनीती में बहुत अंतर है ! युवा एक तरफ से दिग्भर्मित है क्या करे किस पार्टी को सपोर्ट करे कहा उसकी राजनैतिक सोच को बढ़ावा मिलेगा ! क्रांति सब करना चाहते है लेकिन चमचागिरी कल्चर में खुद को फिट नहीं कर पाते ! चमचागिरी की बाकायदा एक अनुक्रम (hierarchy) बना हुआ है ! इस पूरी ब्यवस्था के सामने अपने को बहुत कमजोर दिख रहा है ! युवा की आवाज तात्कालिक राजनैतिक हालात में नक्करखाने की तूती बन के रह जा रही है ! जिले में वैसे तो हर पार्टी में बड़े बड़े नेता भरे है लेकिन युवा का वो बस उपयोग करना जानते है ! लेकिन इन सबो में अगर कोई नेता है जो सही में पार्टी के लिए समर्पित है और युवा लोगो की बातो की गंभीरता से सुनते है वो भाजपा के जिला प्रसिडेंट बिनोद जी है ! वैसे ना मैं किसी राजनैतिक दल का कार्यकर्ता ना इसकी कोई जरूरत है मुझे शायद ! अबकी बार के राजनैतिक हालात को देखते हुए किसी पार्टी को ज्वाइन करने की इच्छा नहीं करने की रह गयी है ! लेकिन जो भी युवा बीजेपी में अपना राजनैतिक भविष्य देखते है वो बिनोद जी को मजबूत करे !इस बार गोपालगंज में थोड़ा बहुत घूमने के बाद बिनोद जी बारे में मेरी धारणा मजबूत हुई है की पुरे जिले यही एक नेता है जो जातिवाद से थोड़ा ऊपर सोचते है! नहीं तो वैसे कहने को तो हर कद के नेता है गोपालगंज में लेकिन लोगो का समर्पण पार्टी से नहीं अपने लाभ के लिए है !

टिप्पणियाँ




माननीय जिलाअध्यक्ष जी काफी ऊर्जावान व्यक्ति हैं
25 सालों से भाजपा की सेवा में तत्पर रहे जिसके परिणाम स्वरूप पार्टी ने उन्हें जिले के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया ।जिसपे हमारे अध्यक्ष जी खरे उतर रहे हैं।।।।
कुछ दिन से पार्टी में मै भी हु पर जो अनुभव हमे इनसे मिलता है।
वो पहले नही मिला।
Related News

महाकुंभ में साकार है भारत
महाकुंभ में साकार है भारत। दिलीप मंडल महाकुंभ इतना विशाल है कि इसके अंदर कईRead More
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ?
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ? दिलीप मंडल – बीजेपी ओबीसी को समुचितRead More
Comments are Closed