कोर्ट के आदेश पर जेल में हुआ ‘कबूल है…कबूल है’
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में प्यार की एक अलग कहानी देखने को मिली। शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में कोर्ट के आदेश पर प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराई गई, जिसके गवाह बने जेलर, कैदी और लड़की के परिजन। दरअसल, जिले के वाजितापुर की रहने वाली सैदा खातून और डेलुआ निजामुद्दीन के बीच निकाह तय हुआ था। लेकिन निजामुद्दीन के परिवार वाले दहेज की मांग कर दी और निकाह से इनकार कर दिया। इसके बाद सैदा खातून के परिवार वालों ने निजामुद्दीन के परिवार वाले के खिलाफ केस कर दिया। इस दरम्यान भी दोनों के बीच बातचीत होती रही और दोनों में प्यार हो गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उसे आठ माह पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिर, निजामुद्दीन जेल से कोर्ट को सैदा खातून से निकाह करने के लिए पत्र लिखा। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल में दोनों का निकाह करवाया गया।
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed